Move to Jagran APP

State Masters Athletics Competition : 26 दिसंबर से पांवटा साहिब में शुरू होगी प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता

State Masters Athletics Competition हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन इस बार जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से शुरू होगी जिसका उद्घाटन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर करेंगे।

By Virender KumarEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 08:35 PM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 08:35 PM (IST)
State Masters Athletics Competition : 26 दिसंबर से पांवटा साहिब में शुरू होगी प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता
26 दिसंबर से पांवटा साहिब में प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू होगी। जागरण आर्काइव

नाहन, जागरण संवाददाता। State Masters Athletics Competition, हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन इस बार जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से शुरू होगी, जिसका उद्घाटन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर करेंगे। समापन समारोह व पुरस्कार वितरण ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी करेंगे।

loksabha election banner

हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स की बैठक में राज्यस्तरीय हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का आयोजन पांवटा साहिब में किया जाना निश्चित हुआ। हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन के प्रधान रिपुदमन कौशिक ने बताया कि इस चैंपियनशिप के विजेता 42वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो कि 21-26 फरवरी 2022 को हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित की जा रही है, हिमाचल का नेतृत्व करेंगे। जिला सिरमौर से जीतराम शर्मा, ज्योति चौहान, भूङ्क्षपदर ङ्क्षसह बाबी, संजय कुमार, अतर ङ्क्षसह नेगी, राजेंद्र राणा व कुलदीप राणा भी वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग बैठक में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में महिलाओं व पुरुषों के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर व लांग जंप, ट्रिपल जंप और हाई जंप, डिस्कस थ्रो, शाटपुट व जैवलिन थ्रो के इवेंट््स होंगे।

हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के सचिव भीष्म चौहान ने बताया कि 35 वर्ष से अधिक आयु के सभी एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले से खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। मास्टर्स एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 25 दिसंबर को दो बजे से सात बजे तक नगर परिषद मैदान पांवटा साहिब में पंजीकरण करवा सकते हैं। अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र अवश्य लाएं। 26 दिसंबर को प्रात: नौ बजे से स्पर्धाएं आरंभ हो जाएंगी। प्रतिभागी अधिक सूचना के लिए अपनी जिला एसोसिएशन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया-हिमाचल प्रदेश, एकमात्र फेडरेशन है जोकि मान्यता प्राप्त है व 35 से 100 वर्ष के खिलाडिय़ों को मंच प्रदान कर रहा है, जिससे प्रदेश के हर क्षेत्र के मास्टर्स खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। फिनलैंड में होने वाली वल्र्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी व एशियन मास्टर्स मैराथन जो कि नवंबर 2022 में भारत में आयोजित की जानी है। इन दोनों में चयन के लिए खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा गठित उच्चस्तरीय चयन बोर्ड का नेतृत्व एशियन गोल्ड मेडलिस्ट भीष्म ङ्क्षसह चौहान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जीत राम शर्मा (कोषाध्यक्ष) व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिपूदमन कौशिक (अध्यक्ष) मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया, हिमाचल प्रदेश करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.