Move to Jagran APP

अभी एसपी के पद पर ही सेवाएं देंगे डीआइजी संतोष पटियाल

ssp kangra not transfer, डीआइजी पद पर प्रमोट हुए आइपीएस अधिकारी संतोष पटियाल एसएसपी कांगड़ा के पद पर ही सेवाएं देंगे।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 05:48 PM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 05:48 PM (IST)
अभी एसपी के पद पर ही सेवाएं देंगे डीआइजी संतोष पटियाल
अभी एसपी के पद पर ही सेवाएं देंगे डीआइजी संतोष पटियाल

धर्मशाला, जेएनएन। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले प्रदेश की भाजपा सरकार ने भारी प्रशासनिक फेरबदल किया है। लेकिन डीआइजी पद पर प्रमोट हुए आइपीएस अधिकारी संतोष पटियाल एसपी कांगड़ा के पद पर ही सेवाएं देंगे। सरकार ने उनका तबादला नहीं किया है। डीआजी संतोष पटियाल सरकार के आगामी आदेश तक पुलिस अधीक्षक के तौर पर सेवाएं देते रहेंगे। प्रदेश सरकार ने बजट सत्र की समाप्ति के बाद देर रात आइएएस व एचएएस अधिकारी बदले और सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद मंगलवार को 35 पुलिस अधिकारी बदल दिए। विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। अभी तक पांच जिलों के डीसी बदले जाने हैं। सात आइएएस के साथ-साथ सात आइपीएस का भी तबादला किया गया है।

loksabha election banner

इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

आइजी लॉ एंड ऑर्डर एन वेणुगोपाल को आइजी सीआर मंडी भेजा गया है। पदोन्नत हुए एकेडी फुलझले आइजी एनआर धर्मशाला नियुक्त किया गया है। पुनीता भारद्वाज को आइजी वेल्फेयर एवं प्रशासिनक लगाया गया है। डीआइजी सीआर मंडी कपिल शर्मा को डीआइजी टीटीआर लगाया गया है। पदोन्नत हुए संतोष पटियाल फिलहाल एसपी पद पर सेवाएं देते रहेंगे। पदोन्नत हुए डीआइजी सुनील कुमार को सीआईडी में भेजा गया है। कमांडेट द्घितीय वाहिनी सकोह में तैनात विमल गुप्ता को कमांडेंट चतुर्थ वाहिनी में भेजा गया। राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों में कमांडेट होमगार्ड कुलदीप शर्मा को प्रथम वाहिनी वनगढ़ ऊना भेजा गया है। इसके अलावा कमांडेट वनगढ़ वाहिनी साजूराम राणा को द्वितीय वाहिनी सकोह में कमांडेट तबादला किया गया है। एआइजी टीटीआर पदम चंद को एसपी का अतिरिक्त दायित्व लोकायुक्त का सौंपा गया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज कुलदीप चंद राणा को कमांडेट होमगार्ड ऊना भेजा गया है। एएसपी हमीरपुर बलबीर सिंह को एएसपी थर्ड बटालियन पंडोह भेजा गया है। विजय कुमार को एएसपी हमीरपुर, कमांडेट होमगार्ड सुरेश कुमार को विजिलेंस डीएसपी का अतिरिक्त किन्नौर, एएसपी आईआरबी वनगढ़ अमित शर्मा को एएसपी चतुर्थ बटालियन जंगलबेरी, बबिता राणा को स्टाफ ऑफिसर मंडी, रामलाल को डीएसपी पंडोह, धर्मचंद को एसडीपीओ कांगड़ा, संजीव कुमार को डीएसपी जंगलबेरी, दिनेश कुमार शर्मा को डीएसपी सोलन, भूपेंद्र सिंह बरागटा को डीएसपी विजिलेंस, अमित ठाकुर को डीएसपी बस्सी, अमित शर्मा को एसडीपीओ पालमपुर, मनोहर लाल को डीएसपी सकोह, विकास कुमार धीमान को एसडीपीओ दाड़लाघाट, हेमंत कुमार को एसडीपीओ जवाली कांगड़ा, कुलविंद्र सिंह को एसडीपीओ ठियोग, राम प्रसाद जसवाल को डीएसपी वनगढ़, जितेंद्र कुमार को डीएसपी पौंगडैम सुरक्षा, विनोद कुमार को डीएसपी पुलिस ट्रेनिंग डरोह भेजा गया है।

पूर्णचंद डीएसपी जंगलबेरी, पदम दास डीएसपी बस्सी, योगेश दत्त को डीएसपी सिटी शिमला, कमल किशोर को डीएसपी शिमला साऊथ, बलदेव दत्त को डीएसपी जुंगा, रोहित मृगपुरी को डीएसपी को मादक कंट्रोल कुल्लू, तिलकराज एसडीपीओ को ज्वालामुखी, ओंकार सिंह को डीएसपी जंगलबेरी, परम देव को डीएसपी मुख्यालय नाहन, धनराज एसडीपीओ हरोली, संजीव कुमार को डीएसपी विजिलेंस चंबा भेजा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.