बिल से दोगुना अधिक पटाखे रखने पर तीन कारोबारियों का रिकार्ड जब्त Kangra News

Kangra Crime News डमटाल बाजार में सोमवार को बिल से ज्यादा पटाखे रखने पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने तीन कारोबारियों का रिकार्ड जब्त किया। दुकानों में रखे पटाखों के मूल्य व बिलों का आकलन किया जा रहा है।