Move to Jagran APP

हिमाचल में कॉलेजों के साथ स्कूलों में लगेंगी नौवीं से बारहवीं तक नियमित कक्षाएं, 60 हजार विद्यार्थी प्रमोट

Himachal Cabinet Decision हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने तीन नगर परिषदों मंडी सोलन व पालमपुर को नगर निगम बनाने की मंजूरी दे दी है। कॉलेजों के साथ ही स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक की नियमित कक्षाएं दो नवंबर से लगेंगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 07:28 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 07:28 AM (IST)
हिमाचल में कॉलेजों के साथ स्कूलों में लगेंगी नौवीं से बारहवीं तक नियमित कक्षाएं, 60 हजार विद्यार्थी प्रमोट
हिमाचल में कॉलेजों के साथ ही स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक की नियमित कक्षाएं दो नवंबर से लगेंगी।

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने तीन नगर परिषदों मंडी, सोलन व पालमपुर को नगर निगम बनाने की मंजूरी दे दी है। कॉलेजों के साथ ही स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक की नियमित कक्षाएं दो नवंबर से लगेंगी। इसके साथ ही स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के करीब 60 हजार विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया। स्कूल प्रबंधन कमेटी (एसएमसी) शिक्षकों को सर्वाेच्च न्यायालय में लंबित विशेष अवकाश याचिका (सिविल) का अंतिम फैसला आने तक मार्च, 2021 तक सेवाविस्तार दिया गया है।

loksabha election banner

शिमला में मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिए गए। जयराम ठाकुर के कोरोना से स्वस्थ होने के बाद मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक थी, जो मंगलवार सुबह 10.30 बजे शुरू हुई और शाम 4.10 पर समाप्त हुई। मंडी, सोलन और पालमपुर नगर परिषदों को इनके आसपास के क्षेत्रों सहित नगर निगम के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में अब कुल पांच नगर निगम हो जाएंगे। छह नई नगर पंचायतों के गठन का भी निर्णय लिया गया, जिनमें सोलन में कंडाघाट, ऊना में अंब, कुल्लू में आनी व निरमंड और शिमला में चिडग़ांव वनेरवा शामिल हैं। नवगठित नगर पंचायतों और नगर निगमों के चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श के बाद जनवरी, 2021 में आयोजित किए जाएंगे।

आठ नवंबर से फिर शुरू होगा जनमंच कार्यक्रम

कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण बंद जनमंच कार्यक्रम को फिर शुरू करने का निर्णय लिया। जनसमस्याओं के घरद्वार पर त्वरित समाधान के लिए इसे आठ नवंबर शुरू किया जाएगा।

विद्युत परियोजनाओं को राहत

उन विद्युत परियोजनाओं को एकमुश्त छूट देने का फैसला लिया गया जो जांच और स्वीकृति के चरण के अंतर्गत हैं और कार्यान्वयन समझौतों पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ निर्माण के स्तर पर हैं। उनके लिए निर्धारित व्यावसायिक संचालन तिथि को भी पुनर्भाषित किया जाएगा। इस निर्णय से 1060 मेगावाट क्षमता की 221 विद्युत परियोजनाएं लाभान्वित होंगी।

शहीद तेंजिन की बहन को नौकरी

श्रीनगर में तीन अगस्त, 2017 को आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए लाहुल-स्पीति जिले के करपाट निवासी शहीद तेंजिन छुलटिम की बहन तेंजिन डोलकर को वन मंडल अधिकारी लाहुल-स्पीति कार्यालय में अनुबंध आधार पर जूनियर आफिस असिस्टेंट (आइटी) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.