Move to Jagran APP

सनातन धर्म का अपमान कर रहे सैफ अली खान: स्‍वामी राम शंकर

जिला कांगड़ा के बैजनाथ में रहने वाले स्वामी राम शंकर एवं डिजिटल बाबा ने वेब सीरीज निर्माताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी वेब सीरीज में भगवान शिव और श्रीराम जिस तरह प्रारूप दिखा रहे हैं उसे तत्काल से बंद कर दें क्यों ये सही नहीं हैं।

By Richa RanaEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 09:02 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 09:02 AM (IST)
सनातन धर्म का अपमान कर रहे सैफ अली खान: स्‍वामी राम शंकर
वेब सीरीज में भगवान शिव और श्रीराम जिस तरह प्रारूप दिखा रहे हैं, उसे तत्काल से बंद कर दें।

धर्मशाला, मुनीष गारिया। जिला कांगड़ा के बैजनाथ में रहने वाले स्वामी राम शंकर एवं डिजिटल बाबा ने वेब सीरीज निर्माताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी वेब सीरीज में भगवान शिव और श्रीराम जिस तरह प्रारूप दिखा रहे हैं, उसे तत्काल से बंद कर दें, क्यों ये सही नहीं हैं।

prime article banner

किसी को भी हक़ नहीं कि सनातन धर्म और हमारी आस्था को अपने स्वार्थ के लिए हमारे ईश्वर के स्वरूप को इस तरह से दिखाए कि दर्शक देखकर खिल्ली उड़ाए। हो सकता है आपकी फिल्मों का कथानक काल्पनिक हो पर आपको ध्यान रखना चाहिये हमारे भगवान वास्तविक है और वास्तव को काल्पनिक बनाना आपके लिये कष्टकारी होगा। स्वामी राम शंकर ने बाॅलीवुड के सभी निर्माता निर्देशक व अभिनेता अभिनेत्री तथा हास्य कलाकार को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है।

स्वामी राम शंकर का कहना है कि जब रचनाधर्मी सीमा का उल्लंघन करें तब उसे माफ नहीं किया जा सकता। आजकल पब्लिसिटी पाने के लिए अपनी फ़िल्म, वेब सीरीज को चर्चा में लाने के लिये सनातन धर्म को जिस तरह फिल्मों में मजाक बना कर दिखाया जा रहा है। हमारे देवी-देवता आराध्य के छवि को जिस तरह बिगाड़ के दिखाया जा रहा है वह बहुत घृणित कार्य है।

उनका कहना है कि फिल्म में वेब सीरीज निर्माताओं की मानसिकता जाने कब बदलेगी। जब भी उन्हें कोई गलत पात्र दिखाना होता है तो एक साधु को तांत्रिक का नाम दे देते हैं और जब कुछ अच्छा पात्र बनाना हो तो रहीम चाचा या करीम चाचा के नाम का पात्र होता है।

इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान को चुनौती दी है कि अगर उन्हें सनातन धर्म का इतना विरोध अच्छा लगता है कि अपने धर्म के श्रेष्ठ की भी एक वेब सीरीज बनाकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो का व इनके रचना का पूरी तरह बहिष्कार होना चाहिए तभी जा कर फ़िल्म निर्माण से जुड़े लोग अपनी आदत में सुधार लाएंगे।

 स्वामी राम शंकर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित बैजनाथ धाम में रहते हैं। सोशल मीडिया पर इन्हें डिजिटल बाबा के नाम से पहचाना जाता हैं। डिजिटल बाबा युवा वर्ग को आध्यात्मिक संस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए वेद शास्त्र रामायण उपनिषद में निहित ज्ञान को सरल भाषा मे ढाल कर वो सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को बताते रहते है। स्वामी राम शंकर डिजिटल बाबा के फेरिफाइड फेसबुक पेज पर 79 हजार 500 लोग फॉलो करते हैं जिनमें अधिकतर लोग युवा हैं।

स्वामी राम शंकर का कहना है कि जहा भी कुछ बुराई है उस पर बात होनी चाहिये पर बात करने का तरीका सही होना चाहिये बात करने का प्रयोजन सही होना चाहिए। फ़िल्म मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों द्वारा धर्म को ज़बरदस्ती विवादित रूप में ढाल कर दिखाना इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.