Move to Jagran APP

पंचायत उपचुनाव नतीजे: यहां 10 वोट से जीतीं बीडीसी प्रत्‍याशी, कुनिहार वार्ड से भाजपा समर्थित उम्‍मीदवार विजयी

जिला कांगड़ा के देहरा ब्लॉक की सिहोरपाई व हिरण समेत नगरोटा सूरियां के बासा वार्ड में हुए बीडीसी चुनाव की मतगणना के साथ ही तीनों वार्ड की जनता को नए प्रतिनिधि मिल गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 02:13 PM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 04:02 PM (IST)
पंचायत उपचुनाव नतीजे: यहां 10 वोट से जीतीं बीडीसी प्रत्‍याशी, कुनिहार वार्ड से भाजपा समर्थित उम्‍मीदवार विजयी
पंचायत उपचुनाव नतीजे: यहां 10 वोट से जीतीं बीडीसी प्रत्‍याशी, कुनिहार वार्ड से भाजपा समर्थित उम्‍मीदवार विजयी

धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा के देहरा ब्लॉक की सिहोरपाई व हिरण समेत नगरोटा सूरियां के बासा वार्ड में हुए बीडीसी चुनाव की मतगणना के साथ ही तीनों वार्ड की जनता को नए प्रतिनिधि मिल गए हैं। उधर, जिला सोलन के कुनिहार वार्ड से जिला परिषद सदस्‍य के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा समर्थित कंचन ने विजयी हासिल की है। उन्‍होंने अपनी प्रतिद्वंदी अंजू को 1400 से ज्‍यादा वोटों से हराया। भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्यशियों को समर्थन दिया था। 7078 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जिनमें से कंचन माला को 4214 जबकि कांग्रेस समर्थित अंजू को 2752 मत हासिल हुए। 41 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया।

loksabha election banner

नगरोटा सूरियां के बासा वार्ड में संजना देवी ने सबसे ज्यादा 311 मतों से अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार इंदरा देवी को शिकस्त दी है। यहां संजना देवी को 651 जबकि इंदरा देवी को 340 मत मिले। 8 मत रद हुए, जबकि तीन मतदाताओं ने नोटा का चयन किया। बासा वार्ड में कुल 3299 मतदाताओं में से 991 मतदाताओं ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सिहोरपाई में रोचक रहा मुकाबला

वहीं देहरा ब्लॉक के सिहोरपाई वार्ड में अनीता देवी सबसे कम 10 मतों से विजेता बनी हैं। उन्होंने 404 मत हासिल किए, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सोनिया को 394 मत मिले। सिहोरपाई वार्ड में 2862 मतदाताओं में से 812 ने मतदान किया। जिसमें 14 मत रद हुए।

हिरण में 40 मत से जीतीं सिंदो देवी

वहीं इसी ब्लॉक के हिरण वार्ड में सिंदो देवी 40 मतों से विजयी हुई हैं। उन्हें 505 मत प्राप्त हुए जबकि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार केहरो देवी को 465 मतों से ही संतोष करना पड़ा। हिरण वार्ड में 2710 मतदाताओं में से 998 ने मतदान किया। जिसमें 23 मत रद हुए जबकि 5 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। तीनों वार्ड में कुल 45 मत रद हुए जबकि 8 मतदाताओं ने नोटा पर मुहर लगाई। बीडीसी के लिए भी 17 नवंबर को मतदान हुआ था और सोमवार सुबह 8 बजे नगरोटा सूरियां व देहरा ब्लॉक में मतगणना शुरू हुई और दोपहर तक सभी परिणाम घोषित कर दिए गए।

छतरोली में चुनाव चिंन्‍ह आवंटन के साथ प्रचार शुरू

वहीं नूरपुर ब्लॉक की छतरोली पंचायत में चुनाव चिंह आवंटन के साथ प्रचार अभियान भी शुरू हो गया है। यहां 27 नवंबर तक प्रचार अभियान रहेगा और 29 नवंबर को चुनाव होगा। 

बीडीसी के लिए सुबह 8 बजे नगरोटा सूरियां व देहरा ब्लॉक कार्यालयों में मतगणना शुरू हुई और दोपहर तक परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। वहीं छतरोली पंचायत में होने वाले उपचुनाव को चुनाव चिंह जारी कर दिए गए हैं और 29 नवंबर को चुनाव होगा। -अश्वनी शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा।

बीडीसी परिणाम नगरोटा सूरियां ब्लॉक

बासा वार्ड नंबर 18

संजना देवी 651

इंदरा देवी 340

कुत मतदाता 3299

कुल मत पड़े 991

रद मत 8

नोटा 3

देहरा ब्लॉक

हिरण 16 नंबर वार्ड

सिंदो देवी 505

केहरो देवी 465

कुल मतदाता 2710

कुल मत पड़े 998

मत रद 23

नोटा 5

सिहोरपाई वार्ड नंबर 18

अनीता देवी 404

सोनिया 394

कुल मतदाता 2862

कुल मत पड़े 812

रद मद 14

नोटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.