Move to Jagran APP

शतकवीरों ने डाली लोकतांत्रिक यज्ञ में आहूति

Aged person Reached in Polling booth संसदीय क्षेत्र कांगड़ा के युद्धवीरों से लेकर शतकवीरों ने आहूति डाली।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Mon, 20 May 2019 10:00 AM (IST)Updated: Mon, 20 May 2019 10:00 AM (IST)
शतकवीरों ने डाली लोकतांत्रिक यज्ञ में आहूति
शतकवीरों ने डाली लोकतांत्रिक यज्ञ में आहूति

धर्मशाला, जेएनएन। संसदीय क्षेत्र कांगड़ा के युद्धवीरों से लेकर शतकवीरों ने आहूति डाली। कांगड़ा में 74 मतदाता 100 से अधिक आयु के थे। इसमें लगभग सभी मतदाताओं ने अपने-अपने पोलिंग बूथों में मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पहली बार वोट डालने के लिए जहां युवा वर्ग में उत्साह देखा गया,  वहीं 100 वर्ष से ऊपर मतदाता भी वोट डालने से पीछे नहीं रहे। दिव्यांगों को पोङ्क्षलग बूथ तक व्हील चेयर के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवियों ने पहुंचाया।

loksabha election banner

गद्दी वेशभूषा में मतदान करने पहुंचे दंपती

विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ की मधेहड़ पंचायत के दंपती ने मधेहड़ पोङ्क्षलग बूथ में मतदान किया। पति राहू राम 111 वर्षीय हैं और जिला कांगड़ा में सबसे वृद्ध मतदाता हैं। वहीं पत्नी धोनी देवी 103 वर्षीय हैं। पोङ्क्षलग बूथ में गद्दी समुदाय की वेशभूषा नवांचड़ी, डोरा पहनकर पहुंचीं थीं। दंपती ने मतदान के साथ संस्कृति संरक्षण का भी संदेश किया।

दो किलोमीटर पैदल चलीं 105 वर्षीय केसरी देवी

जवाली विधानसभा हल्के की पंचायत डोल की 105 वर्षीय वृद्धा केसरी देवी ने दो किलोमीटर पैदल चलकर मत का प्रयोग किया। केसरी देवी पंचायत के अति दुर्गम पहाड़ी गांव बकाण की निवासी हैं और उसके घर से मतदान केंद्र दुराना दो किलोमीटर दूर है। मतदान केंद्र पर पहुंचने पर 105 वर्षीय वृद्धा केसरी देवी का पंचायत समिति सदस्य साधू राम राणा, उपप्रधान चुनी लाल, तहसीलदार कोटला एवं सेक्टर अधिकारी अतुल महाजन द्वारा हार पहनाकर स्वागत किया। केसरी देवी की दिव्यांग बेटी भी मत डालने के लिए पैदल ही पोङ्क्षलग बूथ तक केसरी देवी के साथ पहुंची। इसका भी हार पहनाकर स्वागत किया गया।

101 वर्षीय कौशल्या देवी ने तीन पीढिय़ों सहित किया मतदान

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत 5-सुल्याली मतदान केंद्र में चार पीढिय़ों ने एक साथ मतदान किया। हिमाचल सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता 50 वर्षीय सुमेश राज डोगरा ने 101 वर्षीय नानी कौशल्या देवी, 80 वर्षीय माता सुदेश शर्मा व 21 वर्षीय बेटी मृणाल के साथ मतदान किया।

ये हैं शतकवीर

विधानसभा क्षेत्र सुलह के रझूं पोङ्क्षलग बूथ में 103 वर्षीय अजामतू देवी ने मतदान किया। इसके अलावा बैजनाथ के रजोट में 102 वर्षीय जोंडा राम, बैजनाथ की मधेहड़ पंचायत में राहू राम (111) व उनकी पत्नी धोनी देवी (103), पंचरूखी में 96 वर्षीय नत्थू राम, कांगड़ा के सहौड़ा में मेघ राज सैणी (101), गगल के रत्न चौधरी (102), जयङ्क्षसहपुर रनचो देवी (104) ने मली बूथ में, सुल्याली में कौशल्या देवी (102), शाहपुर के मकरोटी तदबाड़ा में जट राम चौधरी (102), सुल्याली नूरपुर में जसवंती देवी (100), गगल इच्छी में रत्न चंद वर्मा (102), जयङ्क्षसहपुर मोलग मेें घटारू राम (103), फतेहपुर की पंचायत जगनोली की बंतो देवी (101), मतदान केंद्र गोपालपुर में सिकरो देवी (106), नरवाना तंगरोटी के धनी देवी (100), नरवाना टिकरी की धौली देवी (103), फतेहपुर के गोलवां मतकेंद्र में परस राम शर्मा (100), सकोह धर्मशाला की मथरू देवी (101), फतेहपुर की पंचायत छत्र जोगियां में दित्तो राम (100), धमेटा मेहर ङ्क्षसह (104), जयङ्क्षसहपुर के चंचला देवी (102) ने मझेड़ा बूथ, चड़ी गांव के रत्न ङ्क्षसह (101), शीला देवी (100) पत्नी ङ्क्षचतो राम निवासी भलेरा (भलाड़), सरन दास (100) पुत्र तिहडू राम निवासी (दसोली), निक्की देवी (104) पत्नी मचला राम निवासी चननी, भेकड़ी राम (100) पुत्र मेहर ङ्क्षसह निवासी डोल, प्रीतो देवी (100) पत्नी भगत राम निवासी बुसकबाड़ा, अमरती देवी (102) पत्नी गुरदयाल ङ्क्षसह निवासी मैरा, केसरी देवी (101) पत्नी बलबंत ङ्क्षसह निवासी मरियाना, लाल ङ्क्षसह (101) पुत्र शंकर ङ्क्षसह निवासी घाड़, साहब ङ्क्षसह (100) पुत्र भगत राम निवासी अमलेला, गणेशु राम (100) पुत्र तारा ङ्क्षसह निवासी स्पेल। 

100 से कम आयु के मतदाता

बिलासपुर (कांगड़ा) के भटेढ़ बूथ नंबर 15 में मुंशी राम (98), कर्मी देवी (90), स्वर्णी देवी (82) व राम ङ्क्षसह डोगरा (88), पंचरुखी प्यार चंद (85) ने छत्र बूथ, बिलासपुर (कांगड़ा) के बूथ नंबर 15 में कृष्णा देवी (93), लंबागांव के चंद्रमणि धीमान (97), बैजनाथ में प्रकाश डोगरा (97), स्वर्णी देवी (82) व बिमला देवी (81), बैजनाथ के बूथ नंबर 80 में रोशनी देवी (86), पपरोला बूथ नंबर 18 में सवेरो देवी (86) व फकीर चंद (94)।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.