Move to Jagran APP

पालमपुर की भिरल खड्ड में बहते मिले पुराने नोट, पुलिस जांच में जुटी Kangra News

Old currency notes in bhiral khadd बुधवार को पालमपुर के निकट भिरल खड्ड में अचानक पैसों की बरसात हो गई।

By Edited By: Published: Wed, 17 Jul 2019 09:38 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jul 2019 11:38 PM (IST)
पालमपुर की भिरल खड्ड में बहते मिले पुराने नोट, पुलिस जांच में जुटी Kangra News
पालमपुर की भिरल खड्ड में बहते मिले पुराने नोट, पुलिस जांच में जुटी Kangra News

पालमपुर, जेएनएन। बुधवार को पालमपुर के निकट भिरल खड्ड में अचानक नोटों को बहता देखकर लोग हैरान हो गए। कुछ लोगों ने इस तरह से पानी में बहते हुए नोटों को देख कर खड्ड में उतर कर इन्हें पकड़ा भी मगर कुछ ही नोट उनके हाथ में आए और तेज बहाव के चलते नोट पानी में बहते चले गए। जिन लोगों ने इन नोटों को पकड़ा और देखा तो यह सभी पुरानी करंसी के थे जो अब प्रचलन में नहीं हैं। मगर इतनी संख्या में अचानक से बहते हुए आए नोटों को देखकर लोगों की जुबान पर यह सवाल भी थे कि इस तरह से किसने यह नोट खड्ड में बहाए होंगे। 2017 से पहले तो इन नोटों की कद्र थी मगर अब तो यह रद्दी के टुकड़े मात्र हैं।

loksabha election banner

इस तरह नोटों के मिलने के बाद मामला पुलिस के पास भी पहुंचा है। इस संबंध में डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि भिरल खड्ड में पानी के साथ नोटों को बहते देखे जाने पर किसी ने सूचना दी थी। हालांकि खड्ड में काफी संख्या में नोट बह गए हैं। मगर जो नोट लोगों ने पकड़े और पुलिस को सौंपे हैं वह 16 हजार के करीब हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरानी करंसी है और इस दौरान सामने आने पर मामले की जांच के बाद ही ज्ञात हो पाएगा कि यह कहां से आकर यहां पर निकली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.