Move to Jagran APP

Rakesh Babli Death : नहीं रहा ABVP का कर्मयोगी व कामगारों का प्रणेता

Rakesh Babli Death युवाओं मजदूरों व किसानों के हमदर्द डाक्टर राकेश शर्मा उर्फ बबली अचानक दुनिया छोड़कर चले गए। ABVP से राजनीति का सफर शुरू करने वाले पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे। वर्तमान में किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष और कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे थे।

By Virender KumarEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 11:06 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 11:08 PM (IST)
Rakesh Babli Death : नहीं रहा ABVP का कर्मयोगी व कामगारों का प्रणेता
Rakesh Babli Death : नहीं रहा ABVP का कर्मयोगी व कामगारों का प्रणेता।

हमीरपुर, रणवीर ठाकुर।

loksabha election banner

Rakesh Babli Death, युवाओं, मजदूरों व किसानों के हमदर्द डाक्टर राकेश शर्मा उर्फ बबली अचानक दुनिया को छोड़कर चले गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से राजनीति का सफर शुरू करने वाले बबली पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे। वर्तमान में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे बबली हमेशा जनसेïवा के लिए समर्पित रहे।

विद्यार्थी परिषद को मजबूत करने वाले राकेश शर्मा ने चकमोह व हमीरपुर कालेज में भी कार्यकर्ताओं में अपनी अलग पहचान बनाई। वे कांगड़ा में विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री रहे। उसके बाद राकेश शर्मा बबली दिल्ली में प्रांत कार्यालय मंत्री प्रभारी रहे हैैं। उस दौरान JNU व DU ( दिल्ली यूनिवर्सिटी) में विद्यार्थी परिषद को मजबूत करने में इनकी अहम भूमिका रही है। दिल्ली में बबली के संगठन के प्रति काम से तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह काफी प्रभावित हुए और उनकी काफी करीबी माने जाने लगे।

यह  भी पढ़ें : Rakesh Babli Death : हिमाचल कामगार कल्‍याण बोर्ड के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली का Heart Attack से निधन

इसके बाद बबली भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान के काफी करीबी थे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व पूर्व मुख्यमंत्री शांता सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी उनके संबंध गहरे रहे हैैं।

राकेश बबली किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे और ओडिशा राज्य के प्रभारी भी बने। बबली लंबे समय तक विस्तारक की भूमिका में रहे और भाजपा को मजबूत बनाने में इनका अहम योगदान रहा। बबली ने मैनेजमेंट विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल की थी।

बबली के पिता बंशीधीर हैं आरएसस के स्वयंसेवक

राकेश शर्मा बबली आरएसएस परिवार से संबंध रखते हैं। हमीरपुर जिला के विधानसभा क्षेत्र बड़सर की ग्राम पंचायत सकरोह के गांव बीड़ू बुढाण निवासी बबली के पिता बंशीधर आरएसएस के स्वयंसवेक हैं और भाषा अध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि माता गृहिणी हैं। चार भाइयों में बबली दूसरे नंबर पर थे। सबसे बड़े संजीव शर्मा व तीसरे स्थान वाले विजय शर्मा थे जिनका दो वर्ष पहले हृदयाघात से निधन हो गया था और चौथे स्थान पर उनके भाई सोनी सेना में कार्यरत हैं। बबली की पत्नी सहित एक 11 वर्षीय बेटा तथा छह वर्ष की बेटी है।

हमीरपुर जिले में शोक की लहर

राकेश शर्मा बबली के निधन से हमीरपुर जिला तथा पार्टी संगठन में शोक की लहर है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, विधायक नरेंद्र ठाकुर, विधायक कमलेश कुमारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा सहित कांग्रेस के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल व विधायक राजेंद्र राणा ने गहरा दुख व्यक्त किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.