सिग्नल आफ, टेंशन आन

सुनील राणा देहरा उपमंडल देहरा के तहत विकास खंड परागपुर की पंचायत कलोहा के लोग इन दिनों मोबाइल फोन सिग्नल न होने से परेशानी में हैं। पंचायत के गांव सरड़ बम्मी-दो में करीब दो माह से किसी भी मोबाइल फोन कंपनी का सिग्नल नहीं है। इस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी इन दिनों आनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों को हो रही है। मजबूरी में बच्चे गांव के पास स्थित पहाड़ी पर जाकर पढ़ाई करते हैं आसपास सिर्फ यहीं पर सिग्नल आता है। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है।