Move to Jagran APP

रमेश धवाला ने पंचायत व निकाय के नए जनप्रतिनिधियों को दी बधाई, कहा- काम करें नहीं होगी धन की कमी

MLA Ramesh Dhawala हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने प्रदेश में नगर निकायों और पंचायती राज चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्‍होंने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 09:19 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 09:19 AM (IST)
रमेश धवाला ने पंचायत व निकाय के नए जनप्रतिनिधियों को दी बधाई, कहा- काम करें नहीं होगी धन की कमी
रमेश धवाला ने नगर निकायों और पंचायती राज चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

ज्वालामुखी, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने प्रदेश में नगर निकायों और पंचायती राज चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्‍होंने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे सभी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने चुनाव क्षेत्रों का निष्पक्षता ईमानदारी और लगन से विकास करेंगे। अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाएंगे और जो पेंडिंग पड़े कार्य हैं, उनको शीघ्र मुकम्मल करवाएंगे, ताकि जनता को इनसे लाभ मिल सकें।

loksabha election banner

उन्होंने कहा भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को पंचायती राज चुनाव में नगर निकाय चुनावों में प्रदेशभर में अपार जनसमर्थन और सहयोग जनता ने दिया है, इसके लिए वे जनता के आभारी हैं। उन्होंने कहा चुने हुए जनप्रतिनिधि अब सबके प्रति जवाबदेह हैं और उन्हें अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों के काम करवाने होंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने देगी, इसलिए चुने हुए जनप्रतिनिधि आपसी अंतर्कलह राजनीतिक द्वेष भावना और भाई भतीजावाद के चक्रों में ना फंस कर जनता के विकास के लिए और खुशहाली के लिए जी जान से जुट कर विकास कार्य करवाएं। सरकार उनके साथ है धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना सबकी नैतिक जिम्मेवारी है इसलिए सभी को जीत की बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने चुनावों में हारे हुए प्रत्याशियों को भी हौसला देते हुए कहा कि वे हौसला न छोड़े और अपने आप को और भी ज्यादा तैयार करके अगले चुनावों के लिए आज से ही समाज सेवा शुरू करें। लोगों के काम करें, लोगों के हितों की रक्षा करें, एक सच्चे समाजसेवी और प्रहरी के रूप में आगे आकर जनता का साथ देकर उनका विश्वास हासिल करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.