Move to Jagran APP

नशे के खिलाफ दौड़ में सविता प्रथम, विजेता धावकों को नकदी के साथ पौधा देकर किया सम्‍मानित Kangra News

न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत अभियान के तहत रविवार को खज्जियां में 6वीं मैराथन करवाई गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sun, 28 Jul 2019 04:04 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jul 2019 04:04 PM (IST)
नशे के खिलाफ दौड़ में सविता प्रथम, विजेता धावकों को नकदी के साथ पौधा देकर किया सम्‍मानित Kangra News
नशे के खिलाफ दौड़ में सविता प्रथम, विजेता धावकों को नकदी के साथ पौधा देकर किया सम्‍मानित Kangra News

नूरपुर, जेएनएन। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने खज्जियां में आयोजित महिला मैराथन दौड़ को पौधारोपण अभियान से जोड़ा। विकास खंड नूरपुर के तहत जय नागदेव न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) ने  स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत अभियान के तहत रविवार को खज्जियां  में 6वीं मैराथन करवाई गई। मैराथन के लिए प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखने को मिला। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने शिरकत की। 

loksabha election banner

मैराथन में सविता गुलेरिया (नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब) ने पहला, सोमी देवी ( नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब) ने दूसरा व कुमारी (नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब) ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले विजेताओं को क्रमश: 1500, 1100, 800, रुपये ,एक -एक पौधा व पदक देकर सम्मानित किया गया। चौथा व पांचवां स्थान दीक्षा और मेनका ने हासिल किया, उन्हें 400,300 रुपये व एक-एक पौधा और छठे से दसवें स्थान पर रही लड़कियों को 200-200 रुपये व एक-एक पौधा व ग्यारहवे से 45वें स्थान तक आई सभी लडकियों को100 -100 रुपये और एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने युवाओं को नशों से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस दौरान मैराथन दौड़ को पौधारोपण अभियान से भी जोड़ दिया व मौके पर मैराथन दौड़ में भाग ले रही सभी लड़कियों के साथ पौधे रोपे। उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत भी पौधे लगवाए। ठाकुर ने लड़कियों की मैराथन दौड़ का आयोजन करने के लिए आयोजकों की पीठ थपथपाई। इस मौके पर पंचायत के उपप्रधान मुकेश सिंह, समाजसेवी अंकुश शर्मा, क्लब के प्रधान अमित ठाकुर, सचिव अजय पोतवाल, जगदेव सिंह, हर्ष जसवाल, अशोक पठानिया, अंकित, मनजीत, विपिन व जगत सिंह मौजूद रहे। आयोजकों ने इस मौके पर एसडीएम सहित अन्य गण्‍यमान्य को सम्मानित भी किया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.