Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव: अंतिम चरण में कांगड़ा की इन 264 पंचायतों में होगा मतदान, संवेदनशील बूथों में कड़ी सुरक्षा

Panchayat Chunav Third Phase Polling पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल यानी वीरवार को जिला कांगड़ा की 264 पंचायतों में मतदान होगा। जिला प्रशासन ने तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। इनमें अतिसंवेदनशील व संवेनशील पंचायतें भी शामिल हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 08:24 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 08:24 AM (IST)
पंचायत चुनाव: अंतिम चरण में कांगड़ा की इन 264 पंचायतों में होगा मतदान, संवेदनशील बूथों में कड़ी सुरक्षा
पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल यानी वीरवार को जिला कांगड़ा की 264 पंचायतों में मतदान होगा।

धर्मशाला, जेएनएन। Panchayat Chunav Third Phase Polling, पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल यानी वीरवार को जिला कांगड़ा की 264 पंचायतों में मतदान होगा। जिला प्रशासन ने तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। इनमें अतिसंवेदनशील व संवेनशील पंचायतें भी शामिल हैं, यहां पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। विकास खंड धर्मशाला में 21 जनवरी को भतल्ला, ढगवार, सुक्कड़, कनेड, तंगरोटी खास, रक्कड़, अंद्राड़, मनेड व बगली में मतदान होगा।

loksabha election banner

नूरपुर विकास खंड में 21 जनवरी को सुल्याली, सिबंली, पन्दरेहड़, खज्जनं, हाथीधार, नागनी, मिंझग्रां, हड़ल, नागाबाड़ी, पक्का टियाला, भलूण, जाच्छ, बासा वजीरां, अनोह, ग्योरा, कंडवाल व बागनी पंचायतों में मतदान होगा। बैजनाथ विकासखंड में 21 जनवरी को रामनगर, धानग, चौगान, बंडिया, फटाहर, भटूटू, सपैडू, कंड, लुआई, बीड़, सेहल, मंझोटी, सकड़ी, नरघोड़ चौबू, धरमाण व कुंसल में मतदान होगा।

परागपुर विकास खंड में वीरवार को कुंडली, कटोह टिक्कर, सरड डोगरी, कूहना, कलोहा, सेहरी, बलियाणा, नलेटी, बणी, नलसूहा, वडा, बगली, नंगल चौक, कडोआ, वैह, कनोल, स्वाणा, उझे खास, रोड़ी कोड़ी, गुरनवाड़, लंडियाडा, कस्वा जागीर, कस्वा कोटला, घमरूर व रिडी कुठेड़ा पंचायतों में प्रधानों, उप प्रधानों, वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होगा।

नगरोटा सूरियां विकास खंड मेें 21 जनवरी को जरपाल, मसरूर ,घाड़-2,बनतुंगली।ख़बबल,बिलासपुर, गठूतर,भटेढ़, जांगल,सीयूनी, त्रिलोकपुर,कोटला , रजोल, धेवा, लाहड़ू, कहरियाँ  और मतलाहड़ में वोट डाले जाएंगे।

भवारना विकास खंड में राख, बल्ला, फरेढ़, घनेटा, लाहला, अर्थ झिकली, हंगलोह, दराटी, चचियां, डरोगू, थला अरला, द्रौण, भट्टू समूला। लंबागांव विकास खंड में 21 जनवरी को जगरूप नगर, अालमपुर, रिट, बरडाम, मतियाल, मैला, काथला, विजपुर, मूंगल, बड़, नालना, कौसरी, धुपक्यारा, अप्पर लंबा गांव, टंबर, जलेट पंचायत में वोट पड़ेंगे।

देहरा विकास खंड में घुरकाल, टिपरी, खुंडिया, ठाकुरद्वारा, द्रंग, खबली, अधवानी, मझीण, जरूंडी, झकलेहड़, लुथान, पुखरू, कमलौटा, सियालकड, दरिणी, मयोल, सुरानी, रजौल, गुम्मर, अलूहा शिवनाथ। होहग पलौटी, कलर, घरना, खैरियां पंचायत में लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सुलह विकास खंड में बल्ला, हैंजा, बोदा, डरोह, गदियाड़ा, भदरोल, बनोटा, भ्रांता, बटाहन, धगनलाहड़, रड्डा, धीरा, खैरा बलूही, गालनू, जैंद, सपडूहल, ननाओ, खडूहल सौरनू, क्यारवां, गढ़खास, कुहाणा, चौकी पंचायत में मतदान होगा।

फतेहपुर विकास खंड में सिद्धपुर घाड़, लारथ, रे, डक, खटियाड़, खरड, कुटवासी, बतराहण, बगडोली, जगनोली, गोलवां, हटपंक, चलवाड़ा दो, डूहक, चौंका रतियात, हड़वाल, हटली, नंगल, सुनहाड़ा, जखाड़ा, पपाहन में वोट डलेंगे।

नगरोटा बगवां विकास खंड की भुनेड़, बलधर, लाखा मंडल, अमतराड़, धलूं, कोठी झिकली, रोंखर, सियुंड, फपरली मझेठली, पांचउस्तेहड़, पहलाह चकलू, सलाहजंद्रा, बगूलेहड़, खावा, सरूट पंचायत में वोट पड़ेंगे।

रैत विकास खंड में 21 जनवरी को चड़ी, सराह, बसनूर, ठारू, हरनेटा, नेरटी, कजलौट, कुठारना, सिहुवा, भितलू, बैदी, मुंदला, बोडूसारना, लांझनी, मनेई, रिड़कमार, झलेहड़, पलौथा, मेहरना, रछियालू पंचायत में मतदान होगा।

इंदौरा विकास खंड में इंदपुर, भपु, डमटाल, सेखपुर, अटाहड़ा, उलेहड़ियां, डाककुलाड़ा, राजा खास, सदवां, मंड मैणी, बकड़बन, बरोटा, छन्नी, कंगरेड़ी, टप्पा, डैकवां, पलाख पंचायत में भी वोट डाले जाएंगे।

पंचरुखी विकास खंड में अंद्रेटा, मोलीचक, रक्कड़, भेड़ी, अप्पर रजोट, चढ़ियार, सिंबल, बियाड़ा, भरवाना, मकौल, टटेहल, बंड विहार पंचायत में मतदान होगा।

कांगड़ा विकास खंड में वीरता, खौली, मटौर, कछियारी, अब्दुल्लापुर, नंदरूल, हारजलाड़ी, ठाकुरद्वारा, अनसोनी, बोहड़क्वालू, ठानपुरी, जनयानकड, डढोली, सलोल, कंद्रेड़, खाना खास, रजियाना खास, धमेड़ में मतदान होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.