Move to Jagran APP

Kangra Road Accident: शादी से घर लौट रहा था युवक, पीआरटीसी बस से टकराई बाइक, मौत

मुबारिकपुर-रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीआरटीसी की बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह मामा के बेटे की शादी में भाग लेने के बाद घर लौट रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaPublished: Sat, 28 Jan 2023 03:40 PM (IST)Updated: Sat, 28 Jan 2023 03:40 PM (IST)
Kangra Road Accident: शादी से घर लौट रहा था युवक, पीआरटीसी बस से टकराई बाइक, मौत
राजीव की फाइल फोटो (दायें), हादसे के बाद मौके पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक और पीछे खड़ी बस

संवाद सहयोगी, देहरा: मुबारिकपुर-रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीआरटीसी की बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। 27 वर्षीय राजीव नगरोटा सूरियां के अंतर्गत नंदपुर भटोली का रहने वाला था।

loksabha election banner

वह मामा के बेटे की शादी में भाग लेने के बाद घर लौट रहा था। युवक की मौत से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ।

हादसे में सिर पर लगी चोट

गरोटा सूरियां में शराब के ठेके पर काम करने वाला राजीव बाबा बड़ोह में मामा के बेटे की शादी में भाग लेने गया था। शादी के बाद वह बाइक पर घर जा रहा था तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनखंडी के के नजदीक सामने से आ रही बस की चपेट में आ गया।

इससे उसके सिर में गहरी चोट लगी। उसे एंबुलेंस में सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें - Himachal Pradesh: बर्फबारी का लुत्फ उठाने पर्यटक पहुंचे नारकंडा, स्पीति में हिमपात के बाद यातायात प्रतिबंधित

पहलवानी का शौकीन था राजीव

रानीताल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। हादसे की पुष्टि देहरा का अतिरिक्त प्रभार देख रहे ज्वालामुखी के डीएसपी चंद्रपाल ने की है। राजीव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। एक भाई बीएसएफ में सेवारत है और दूसरा बद्दी में निजी कंपनी में नौकरी करता है।

राजीव अविवाहित था। उसके पिता रछपाल की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि राजीव को पहलवानी का भी शौक था। मेलों आदि में होने वाली कुश्ती में वह कई बार विजेता रहा था।

यह भी पढ़ें - Bilaspur: महिला कर्मी ने अधिकारी पर लगाया अश्लील हरकतें करने का आरोप, विभाग के महिला सेल सहित DGP को लिखा पत्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.