Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी नड्डा के स्‍वागत के लिए बिलासपुर पहुंचे हिमाचल सरकार के मंत्री और विधायक, लुहणू मैदान में हुजूम

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 11:07 AM (IST)

    JP Nadda in Himachalभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आज तय आगमन के मौके पर बिलासपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के तमाम नेता और राज्य सरकार में मंत्री सहित अन्‍य पदाधिकारी बिलासपुर पहुंच गए।

    Hero Image
    जगत प्रकाश नड्डा के स्‍वागत के लिए तमाम नेता और राज्य सरकार के मंत्री सहित अन्‍य पदाधिकारी बिलासपुर पहुंच गए।

    बिलासपुर, जागरण संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आज तय आगमन के मौके पर बिलासपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के तमाम नेता और राज्य सरकार में मंत्री सहित अन्‍य पदाधिकारी बिलासपुर पहुंच गए। बिलासपुर के लुहणू मैदान में तय किए गए इस आयोजन के तहत 11:15 बजे जगत प्रकाश नड्डा चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्पश्चात जगत प्रकाश नड्डा अपने बिलासपुर के विजयपुर स्थित आवास के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां पर वह रविवार शाम तक रहेंगे। तत्पश्चात उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। जगत प्रकाश नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ ही हेलिकॉप्टर में आ रहे हैं। राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, राजेंद्र गर्ग, राकेश पठानिया सहित प्रदेशभर से अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों से विधायक और पार्टी के तमाम पदाधिकारी लुहणू मैदान में पहुंच गए हैं। जेपी नड्डा के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत अभिनंदन करेंगे।