Move to Jagran APP

मतदाता ही होता है देश का भाग्य विधाता

Dainik jagran campaign किसी भी देश की प्रगति के लिए एक जागरुक मतदाता ही भाग्य विधाता है।

By Edited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 07:39 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 10:24 AM (IST)
मतदाता ही होता है देश का भाग्य विधाता
मतदाता ही होता है देश का भाग्य विधाता

धर्मशाला, जेएनएन। लिए जरूरी है कि हर मतदाता देशहित में अपने निर्णय पर अटल रहे और किसी के प्रलोभन में न आए। यह बातें पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक कमल प्रकाश ने दैनिक जागरण के 'सभी चुनें, सही चुनें' अभियान के तहत ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए एक-एक मत महत्वपूर्ण होता है।

prime article banner

हमें राष्ट्रहित में केवल मतदान ही नहीं करना है बल्कि सही नेतृत्व का चयन भी करना है। सही नेतृत्व मिलने से ही देश विकास के पथ पर आगे बढे़गा। मत का अधिकार अपने आपमें व्यक्ति के लिए कर्तव्य के समान है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वह अपने घर सहित आसपड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि लोकतंत्र की मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान संभव हो सके।

लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए मतदान करना हमारा अधिकार है। मेरा वोट विकास के लिए होगा और मैं सोच समझकर ही वोट करती हूं। वहीं अपने आसपड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करूंगी। -कविता ठाकुर, प्रशिक्षु, सिद्धवाड़ी निवासी।

वोट सबका अधिकार है और मतदान गुप्त होना चाहिए। यह भी आवश्यक है कि हम सोचसमझ कर वोट करें, ताकि गरीबों के उत्थान के लिए सही सरकार का गठन हो सके। मजबूत लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है। मैं इसी उद्देश्य के लिए वोट करूंगी। -सुनीता ठाकुर, प्रशिक्षु, योल निवासी।

सरकार कोई भी बने, लेकिन नेतृत्व सही होना चाहिए। इसके लिए हम सभी का कर्तव्य है कि सही प्रत्याशी चयन करें। सही प्रत्याशी और मजबूत सरकार हमारे समाज में व्याप्त समस्याओं व कुरीतियों का निदान कर सकती है। -नीना भाटिया, प्रशिक्षु, कोतवाली बाजार।

मैं पहली बार मतदान करूंगी। इस दौरान किसी प्रकार के प्रलोभन से बचना ही हम सभी का कर्तव्य है। यदि हम किसी के दबाव में आए बगैर मतदान करेंगे तभी सही नेतृत्व चुनकर आगे आएगा और लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी। -हिमानी, प्रशिक्षु, योल निवासी।

पहली बार सरकार चुनने का मौका मिल रहा है। यह मेरे लिए गर्व का विषय भी है कि मैं पहली बार मतदान कर सरकार चुनने में अपना योगदान सुनिश्चित करूंगी। ऐसे में सही नेतृत्व ही मेरा ध्येय रहेगा। मजबूत सरकार ही देश को विकास के पथ पर ले जा सकती है। -शिवानी, प्रशिक्षु, अपर धर्मशाला निवासी।

सही नेतृत्व चुनना हम सबका कर्तव्य है। मुझे पहली बार मतदान का मौका मिल रहा है और वह भी केंद्रीय सरकार चुनने का। ऐस में मतदान का क्षण मुझे ज्यादा गौरवान्वित करेगा। में सही नेतृत्व का चयन करूंगी, ताकि हमारा देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सके। काजल, प्रशिक्षु, खनियारा निवासी

विशेषकर आधी आबादी को पहल करनी होगी कि वह अपना मतदान गुप्त रखे और सही नेतृत्व चुने। किसी भी प्रकार के प्रलोभन और दबाव से से बचें, ताकि राष्ट्रहित में उनके मताधिकार का प्रयोग हो सके। सभी मतदान अवश्य करें। -सीमा चटवाल, गेस्ट फैकल्टी।

जागरूक मतदाता ही देश के विकास में सहायक है, क्योंकि जब मतदाता सही नेतृत्व का चुनाव करता है। सही नेतृत्व के बल पर ही देश विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है। इसीलिए ये आवश्यक है कि हम सभी चुनें और सही चुनें। लोकतंत्र का जो महापर्व होने वाले उसमें हम सभी को अपना योगदान पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए मताधिकार का प्रयोग करना है। -कमल प्रकाश, निदेशक पीएनबी आरसेटी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.