Move to Jagran APP

देश के पहले वोटर 103 वर्षीय श्‍याम शरण नेगी ने पैदल पोलिंग स्‍टेशन पहुंचकर किया मतदान, दिया खास संदेश

Shyam Saran Negi स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता 103 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में हो रहे पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में मतदान किया। उन्‍होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्पा में दोपहर 12.17 मिनट पर मतदान किया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 03:47 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 03:47 PM (IST)
देश के पहले वोटर 103 वर्षीय श्‍याम शरण नेगी ने पैदल पोलिंग स्‍टेशन पहुंचकर किया मतदान, दिया खास संदेश
स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता 103 वर्षीय श्याम शरण नेगी मतदान के बाद।

रिकांगपिओ, समर नेगी। स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता 103 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में हो रहे पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में मतदान किया। उन्‍होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्पा में दोपहर 12.17 मिनट पर मतदान किया। इससे पूर्व जिला प्रशासन ने उनके स्वागत के लिए मतदान केंद्र पर लाल काॅरपेट बिछा रखा था। प्रशासन की ओर से उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम शरण का टोपी व अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। श्याम शरण नेगी ने कहा वे स्वतंत्र भारत में आज तक हुए सभी लोकसभा, विधानसभा व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मतदान करते आए हैं। उन्हें घर से वाहन में लाया गया। मतदान केंद्र से सड़क लगभग 100 मीटर दूरी पर थी, उन्हें उठाकर ले जाने की बात कही, लेकिन उन्‍होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि वह खुद चलकर वोट करने जाएंगे।

loksabha election banner

देश में पसंद की सरकार बनाने का एकमात्र रास्ता है मतदान : नेगी

उन्होंने देश के युवाओं से भी आग्रह किया कि वे समय-समय पर होने वाले लोक सभा, विधान सभा व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में अवश्य मतदान करें। उन्होंने कहा कि यह ऐसा अवसर होता है जब हम अपनी पसंद की सरकार को चुन सकते हैं। जब देश को चलाने के लिए अच्छी सरकार चुनेंगे तो ही देश सही दिशा में चलेगा। इसलिए हर मतदान में अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए मतदान करना चाहिए। इसमें युवा जितना आगे आएंगे, देश उतना ही बेहतर बनेगा।

युवा श्याम सरण नेगी से लें प्रेरणा: उपायुक्त

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा युवाओं को देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी कल्पा अवनींद्र कुमार, सहायक आयुक्त मुनीष कुमार, तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी व नायब तहसीलदार गोपाल मुखिया उपस्थित थे।

मतदान केंद्र में पहुंचने पर देश के पहले वोटर श्‍याम शरण नेगी का स्‍वागत करते प्रशासनिक अधिकारी। 103 वर्ष की उम्र में भी उन्‍होंने सड़क से पोलिंग स्‍टेशन तक 100 मीटर का फासला पैदल तय किया।

यह भी पढ़ें: Panchayat Chunav: यहां कोहरे व ठंड के बीच मतदान को निकले लोग, सुबह ही लगी लंबी लाइनें, देखिए तस्‍वीरें

यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Election: अंबोटा में सबसे ज्यादा व सुमारा पंचायत में सबसे कम मतदाता, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: IN PICS: कड़ाके की ठंड के बीच युवाओं सहित बुजुर्गों में मतदान के लिए उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी लाइनें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.