चीन सीमा तक आसान होगी पहुंच, 840 करोड़ से डबललेन बनेगी ग्रांफू-समदो सीमावर्ती सड़क : जयराम ठाकुर

India China Border Road हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चीन सीमा पर तैनात भारतीय सेना को और सशक्त बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन ग्रांफू काजा मार्ग को 840 करोड़ से डबललेन बनाने जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार से धन स्वीकृत हो गया है