HPBOSE ने डीएलएड पार्ट वन व टू की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी
D.ElEd Exam Schedule हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड पार्ट-वन व डीएलएड पार्ट-टू के नियमित एवं री-अपीयर/फेल परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाईट) व निजी प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएगी।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। D.El,Ed Exam Schedule, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड पार्ट-वन व डीएलएड पार्ट-टू के नियमित एवं री-अपीयर/फेल परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाईट) व निजी प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएगी। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मधु चौधरी के मुताबिक डीएलएड पार्ट-वन (नियमित) सभी विषय सत्र 2021-23, डीएलएड पार्ट-वन सत्र 2019-21 और बैच 2020-22 री-अपीयर/फेल फुल सबजेक्ट परीक्षार्थियों की परीक्षा पांच से 17 दिसंबर तक प्रात: 10 बजे से 1:00 बजे तक संचालित होगी। वहीं डीएलएड पार्ट-टू (नियमित) सभी विषय सत्र 2020-22, डीएलएड पार्ट-दो बैच 2019-21 री-अपीयर/फेल सभी विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा 19 दिसंबर से 29 दिसंबर प्रात:10 बजे से 1:00 बजे तक होगी।
परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी।
ये है शेड्यूल
डीएलएड पार्ट-वन व डीएलएड पार्ट-टू के नियमित एवं री-अपीयर/फेल परीक्षार्थी
दिनांक,दिवस,विषय
पांच दिसंबर,सोमवार,टीचिंग आफ अंग्रेजी भाषा
छह दिसंबर,मंगलवार,अंडरस्टेंडिंग द साइकोलोजी आफ चिल्ड्रन
सात दिसंबर,बुधवार,एजुकेशन इन कंटेंपररी इंडियन सोसायटी
आठ दिसंबर,वीरवार,एजुकेशन सोसायटी एंड करिकुलम
नौ दिसंबर,शुक्रवार,पेडागोगी एक्रास द करिकुलम
12 दिसंबर,सोमवार,टीचिंग आफ मैथेमेटिक्स
13 दिसंबर,मंगलवार,हिंदी भाषा शिक्षण
14 दिसंबर,बुधवार,टीचिंग आफ इन्वायरमेंटल स्ट्डीज
15 दिसंबर,वीरवार,चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-1
16 दिसंबर,शुक्रवार,वर्क एजुकेशन
17 दिसंबर,शनिवार,क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन-1
डीएलएड पार्ट-टू नियमित सभी विषय सत्र 2020-22, डीएलएड पार्ट-दो बैच 2019-21 री-अपीयर/फेल सभी विषय के परीक्षार्थी
दिनांक,दिवस,विषय
19 दिसंबर,सोमवार,अंग्रेजी एजुकेशन
20 दिसंबर,मंगलवार,टीचर आइडेंटटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप
21 दिसंबर,बुधवार, डाइवर्सिटी, जेंडर एंड इंक्लुसिव एजुकेशन
22 दिसंबर,वीरवार,हिंदी शिक्षा
23 दिसंबर,शुक्रवार,अंडरस्टेंडिंग एंड लर्निंग एंड कोगिंटन आफ चिल्ड्रन
24 दिसंबर,शनिवार,क्रेटिव ड्रामा, फाइन आर्ट्स एंड एजुकेशन-2
26 दिसंबर,सोमवार,साइंस एजुकेशन
27 दिसंबर,मंगलवार,सोशल साइंस एजुकेशन
28 दिसंबर,बुधवार,चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ,स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-2
29 दिसंबर,वीरवार,मैथेमेटिक्स एजुकेशन।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।