Move to Jagran APP

पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 12 मार्च से, हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के 5वीं व 8वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 03:54 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 04:23 PM (IST)
पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 12 मार्च से, हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट
पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 12 मार्च से, हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के 5वीं व 8वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 12 मार्च से 18 मार्च तक तथा आठवीं की परीक्षा 12 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। पाचवीं कक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा में 12 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 14 को गणित, 16 को अंग्रेजी व 18 को हिंदी की परीक्षा होगी।

loksabha election banner

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा आठवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा में 12 मार्च को विज्ञान, 13 को कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाईड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी व उर्दू, 14 को हिंदी, 16 को गणित, 17 को संस्कृत, 18 को सामाजिक विज्ञान, 19 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग और 20 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। पहली बार पांचवीं कक्षा के प्रश्‍न पत्र भी हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से तय किए जाएंगे। इस बार उत्‍तर पुस्तिकाओं का मूल्‍यांकन भी शिक्षा बोर्ड की ओर से ही किया जाएगा व इस बार अभ्‍यर्थी फेल भी होंगे।

जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 29 फरवरी तक होंगी, जबकि दसवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 फरवरी से 29 फरवरी तक संचालित की जाएंगी।

वहीं जनजातीय क्षेत्र... चंबा जिला के भरमौर, पांगी उपमंडल व जिला किन्नोर के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके विद्यालयों तथा राज्य मुक्त विद्यालय के पात्र परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अध्ययन केंद्रों में लिखित परीक्षा के बाद संचालित की जाएंगी। इसकी तिथियां दोबारा घोषित की जाएंगी।

दसवीं के नियमित, अनियमित व एसओएस डेटशीट

समय प्रात:कालीन सत्र 8:45 से 12 बजे तक नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय

सायंकालीन सत्र 1:45 से 5 बजे तक एसओएस

दिनांक,दिवस,नियमित,एसओएस

-पांच मार्च, वीरवार, संस्कृत/उर्दू/तमिल/तेलगू/पंजाबी

-सात मार्च, शनिवार, अंग्रेजी

-नौ मार्च, शुक्रवार, हिंदी,

-12 मार्च, वीरवार, गणित

-13 मार्च, शुक्रवार, फाइनेंसियल लिटरेसी

-14 मार्च, शनिवार, 1 कला ए (स्केल और ज्योमिति) 2 स्वर संगीत 3. वाद्य संगीत 4. गृह विज्ञान 5. वाणिज्य (एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस/एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग/टाइप राइटिंग अंग्रेजी या हिंदी) 6. अर्थशास्त्र 7. कंप्यूटर साइंस 8. ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ) 9. सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ) 10. रिटेल (एनएसक्यूएफ), इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी इनवेल्ड सर्विसस (एनएसक्यूएफ) 13. एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ) 14. ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ) 15. टेलीकॉम (एनएसक्यूएफ) 16. फिजिकल एजुकेशन (वोकेशनल) 17. बीएफएसआइ बैंकिंग, फाइनांस सर्विसिज एंड इंश्योरेंस

-17 मार्च, मंगलवार, सामाजिक विज्ञान

-19 मार्च, वीरवार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

जमा दो की डेटशीट

प्रात:कालीन सत्र 8:45 से 12 बजे तक नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय

एसओएस सायंकालीन सत्र 1:45 से पांच बजे तक

दिनांक,दिवस,नियमित,एसओएस

-चार मार्च, बुधवार, अंग्रेजी

-पांच मार्च, वीरवार, फ्रेंच, उर्दू, फिलोस्फी

-छह मार्च, शुक्रवार, समाज शास्त्र

-सात मार्च, शनिवार, बायोलोजी व अकाउंटेंसी

-नौ मार्च, सोमवार, राजनीतिक शास्त्र

-11 मार्च, बुधवार, कैमेस्ट्री, हिंदी

-12 मार्च, वीरवार, मनोविज्ञान

-13 मार्च, शुक्रवार, म्यूजिक (हिंदोस्तानी वोकल/हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमेंटल मेलोडिक), हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमेंटल

-14 मार्च, शनिवार, अर्थशास्त्र

-16 मार्च, सोमवार, बिजनेस स्टडी, इतिहास, फिजिक्स

-17 मार्च, मंगलवार, हृयूमन इकोलोजी एंड फेमिली साइंस

-18 मार्च, बुधवार, संस्कृत

-19 मार्च, वीरवार, लोक प्रशासन

-20 मार्च, शुक्रवार, गणित

-21 मार्च, शनिवार, शारीरिक शिक्षा, योगा

-23 मार्च, सोमवार, कंप्यूटर साइंस

-24 मार्च, मंगलवार, ऑटोमोबाइलस (एनएसक्यूएफ), हेल्थ केयर एनएसक्यूएफ), इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी इनवेल्ड सर्विसिस (एनएसक्यूएफ), सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ), ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ), फिजिकल एजुकेशन (वोकेशनल), बैंकिंग फाइनांस सर्विसेज एंड इन्शोयरेंश, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट

-25 मार्च, बुधवार, भूगोल

-26 मार्च, वीरवार, फाइंनेशयल लिटरेसी

-27 मार्च, शुक्रवार, डांस (कथक/भरत नाटयम), फाइन आर्टस, ग्राफिक, एप्लाइड आर्टस, पेंटिंग, स्कल्पचर, कमर्शियल आर्टस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.