Move to Jagran APP

शोभायात्रा से राज्यस्तरीय होली मेले का आगाज

मंगलवार को राज्य स्तरीय होली महोत्सव पालमपुर का शुभारंभ शोभायात्रा से हुआ। कार्यक्रम में एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा ने शोभा यात्रा

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 10:42 PM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 10:42 PM (IST)
शोभायात्रा से राज्यस्तरीय होली मेले का आगाज
शोभायात्रा से राज्यस्तरीय होली मेले का आगाज

संवाद सहयोगी, पालमपुर : पालमपुर का राज्यस्तरीय होली महोत्सव मंगलवार को शोभायात्रा से शुरू हुआ। एडीसी राघव शर्मा ने शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से शुरू शोभायात्रा में प्रशासनिक अधिकारियों सहित लोगों ने भाग लिया। ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली शोभायात्रा में संपूर्ण शहर की परिक्रमा करने के बाद गांधी मैदान में दो दिन तक चलने वाली कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 18 मार्च से शुरू होने वाले महोत्सव को गोवा के मुख्यमंत्री के निधन के चलते पहले दिन के कार्यक्रम रद कर दिए गए थे।

loksabha election banner

एसडीएम पंकज शर्मा ने बताया दंगल में देशभर से पहलवान भाग लेंगे। इस मौके पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, विनय शर्मा, संजीव सोनी उपस्थित रहे।

---------------------

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मुस्कान अव्वल

राज्यस्तरीय होली महोत्सव में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के चार से छह वर्ष के आयुवर्ग में मुस्कान पुत्री सुनील कुमार प्रथम, सानवी पुत्री ऋषभ माटा द्वितीय और विदिशा बसंल पुत्री लोकेश बसंल तृतीय स्थान पर रहीं। सांत्वना पुरस्कार रिद्धिमा कौंडल पुत्री राकेश कुमार और आराध्य पुत्री रमेश कुमार को दिया गया। छह से नौ वर्ष के आयुवर्ग में सौम्या शर्मा पुत्री विकास पुरोहित प्रथम, आराध्य राणा पुत्री विनीत राणा द्वितीय व अनन्या डोगरा पुत्री अजय डोगरा तृतीय रही। सांत्वना पुरस्कार इशप्रीत पुत्री कमलजीत सिंह और ओजस्वी पुत्री दीपक सकलानी को दिया गया। नौ से 12 वर्ष के आयुवर्ग में सूर्या सोनी पुत्र नवीन सोनी प्रथम, खुशबू अरोड़ा पुत्री सेलिना अरोड़ा द्वितीय और सुमित गुलेरिया पुत्र सुरजीत गुलेरिया तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार हर्सिल पुत्र शैलेश अरोड़ा और मन्नत सांबा पुत्री कुलदीप सिंह को दिया गया।

----------------------

डॉग शो में अरुंधति के सेंट बरनार्ड श्वान को मिला पुरस्कार

होली महोत्सव पालमपुर में करवाए गए डॉग शो में करीब 40 श्वानों ने भाग लिया। विशाल प्रजाति वर्ग में एकमात्र अरुंधति के सेंट बरनार्ड श्वान को पुरस्कार दिया गया। मध्यम प्रजाति में कपिल बैजनाथ का लैब्रा डॉग प्रथम, बंद्रेश सुंदर नगर का लैब्रा डॉग द्वितीय, राहुल खैरा व अरुंधति का जर्मन शेफर्ड तीसरे स्थान पर रहे। छोटी प्रजाति में हिमानी बैजनाथ, कर्नल एससी परमार होल्टा कैंट व अंकित राणा मनसिबल को पुरस्कार हासिल हुए। देसी प्रजाति में राजीव शर्मा पंतेहड़ के श्वानों को प्रथम व द्वितीय तथा संजीव अरोड़ा पपरोला के श्वान को तृतीय स्थान मिला। पपस पिल्ले प्रजाति में राहुल धीमान पंचरुखी, जीवन कुमार पालमपुर व मनजीत सिंह पुन्नर को ईनाम दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश महाजन ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक निदेशक डॉ. वीरेंद्र पटियाल, उपमंडल वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कटोच मौजूद रहे।

--------------------

मैराथन से नशे के खिलाफ किया जागरूक

होली मेले में करवाई गई मैराथन में स्टेट बैंक अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों सहित 400 धावकों ने पांच किलोमीटर की दौड़ लगाई। मैराथन का उद्देश्य नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर मतदान के लिए जागरूक किया गया। जनरल मैनेजर सुभाष जोनवाल ने बताया बैंक की ओर से स्थानीय प्रशासन के सहयोग से युवाओं को नशे से दूर रहने तथा आगामी चुनाव में हर मतदाता को पोलिग बूथ तक पहुंचाने में इस दौड़ का उद्देश्य रहा। कार्यक्रम को उपमंडल अधिकारी पंकज शर्मा ने भी संबोधित किया। इसके उपरांत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा की ओर से एक एंड्राइड फोन एप लांच की गई। इसके माध्यम से योनो कैश ट्रांजेक्शन की जा सकेंगी। योनो एप की मदद से किसी भी स्टेट बैंक के एटीएम से बिना कार्ड के पैसा निकाला जा सकता है। इस मौके पर डीजीएम अनुज भटनागर, एजीएम अरविद सूद, चीफ मेनेजर दिनेश मालिक, सहायक प्रबंधक एकता महाजन, रमाकांत शर्मा व अन्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.