Move to Jagran APP

जिलेभर में रही हिंदी दिवस की धूम

जिलेभर में वीरवार को हिंदी दिवस की धूम रही। कई संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आया

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Sep 2018 11:54 PM (IST)Updated: Fri, 14 Sep 2018 11:54 PM (IST)
जिलेभर में रही हिंदी दिवस की धूम
जिलेभर में रही हिंदी दिवस की धूम

जिलेभर में वीरवार को हिंदी दिवस की धूम रही। कई संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इनमें विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

loksabha election banner

धर्मशाला : दूरसंचार जिला धर्मशाला में चल रहा हिंदी पखवाड़ा संपन्न हो गया। महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने हिंदी को अपनाने का आह्वान किया। काव्य पाठ में सत्येंद्र गौतम प्रथम, मूल राज द्वितीय व परवीन लता तृतीय स्थान पर रही। निबंध व सुलेख प्रतियोगिता में सेल्स शाखा के रत्‍‌नेश शर्मा ने प्रथम, ब्रॉडबैंड शाखा के अनिल ठाकुर ने द्वितीय व एनटीआर के सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजभाषा ज्ञान व व्याकरण पर आधारित प्रतियोगिता में वाणिज्य शाखा के विनीत कुमार ने प्रथम, प्रचालन शाखा के रणवीर सिंह व ब्रॉडबैंड शाखा के अनिल ठाकुर ने संयुक्त रूप से द्वितीय व लेखा शाखा के मूल राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उपमहाप्रबंधक पंजू राम, ओंकार चंद भाटिया आदि उपस्थित रहे।

यूको बैंक के अचल कार्यालय धर्मशाला में मुख्य प्रबंधक सुरेश कुमार ने विचार व्यक्त किए। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सौजन्य से शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने हुनर दिखाया। भाषण प्रतियोगिता में नक्षत्रा, अंकिता, अनुपमा, आरती, सलोनी, माला, अनु, सरिता, तनुजा, कंचन ने भाग लिया। नक्षत्रा ने प्रथम, तनुजा और सरिता ने द्वितीय तथा अनुपमा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कॉलेज की प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने बैंक अधिकारी का आभार व्यक्त किया। लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्या निलोफर शर्मा महाजन ने बताया कि पहली से दूसरी तक के बच्चों ने कविता पढ़ी और तीसरी से दसवीं तक के बच्चों ने राष्ट्र भाषा के महत्व के बारे में जानकारी दी।

योल : केंद्रीय विद्यालय योल छावनी में हिंदी विभागाध्यक्ष अंजू अवस्थी ने बताया कि प्रार्थना सभा के बाद प्रधानाचार्य गिरीश शर्मा ने हिंदी पखवाडे़ का आरंभ किया।

गगल : कांगड़ा हवाई अड्डे में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ निदेशक सोनम नुरबू ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि एयरपोर्ट में 90 फीसद से ज्यादा कार्य हिंदी में हो रहा है।

नूरपुर : बीटीसी रावमापा कन्या नूरपुर में निबंध लेखन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कोमल, दीपाली व तमन्ना तथा जूनियर वर्ग में शैफाली, नारा लेखन में श्वेता, लक्ष्मी व निधि ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान झटका। जूनियर वर्ग में सुनित, कंचन व पलक तथा कविता पाठ में रिदम कौल ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। नूरपुर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अरूणा शर्मा ने कविता पाठ में रोहिणी, प्रिया व काजल देवी को सम्मानित किया। निबंध लेखन में ममता, रोहिणी व दिव्या ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान झटका। इस अवसर पर डॉ. नीरा रश्मिी, प्रो. संजय जसरोटिया, डॉ. अश्वनी शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

जसूर : मॉटेंसरी कैंब्रिज स्कूल राजा का बाग में प्रधानाचार्य सुमन शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम में निदेशक राम किशोर महाजन विशेष तौर पर शामिल हुए। भाषण प्रतियोगिता में दीपा मिश्रा और निकिता ने प्रथम, उमंग और सोनिया ने दूसरा स्थान हासिल किया।

नगरोटा सूरिया : डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुगनाड़ा में छठी से आठवीं तक के बच्चों ने लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरिंदर सिंह सोहल ने हिंदी के महत्व को समझाया।

डाडासीबा : बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में प्रधानाचार्य वीना गौतम की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रथम वर्ष की मेघा शर्मा, शिखा देवी व निधि धीमान ने भाषण और पत्र वाचन में भाग लिया। काव्य संगोष्ठी में विनोद शर्मा, नवीन शर्मा, सुमन, राजीव कुमार ठाकुर, विशाल सिंह तथा अमन कुमार ने हिंदी कविताएं सुनाई।

नगरोटा बगवा : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवा में प्रिंसिपल मीना शर्मा के साथ हिंदी विषय के अध्यापक संतोष चौधरी तथा सीमा पाठक ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में शिखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकिता दूसरे स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम तथा सोनिका दूसरे स्थान पर ही।

शाहपुर : महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिंहवा (शाहपुर) में स्कूल निदेशक कर्नल एसएस राणा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य शालिनी राणा ने हिंदी दिवस की बधाई दी।

देहरा : बलाहर स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के वेद ब्यास परिसर में हिदी पखवाड़ा शुरू हुआ, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल मुनीश धीमान(सेवानिवृत्त) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अध्यक्षता परिसर प्राचार्य लक्ष्मी निवास पांडे ने की। इस दौरान डॉ. संजय मनकोटिया, डॉ.राम नारायण ठाकुर, प्रो. विजयपाल, सुग्यान मोहंती, डॉ. हरिनारायण तिवारी, अमित वालिया, डॉ. प्रीति शर्मा, पीयूष त्रिपाठी, डॉ. मुनीश शर्मा, अमर चंद, डॉ.गोपाल वर्मा, अनूप पांडे आदि मौजूद रहे।

बनखंडी : डीएवी पब्लिक स्कूल बनखंडी के प्रांगण में दोहा उच्चारण एवं मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दसवीं कक्षा की पल्लवी, कोमल, निधि, स्मृति नवमी कक्षा के हितेश और पल्लवी आठवीं कक्षा की दीपांशी, मुस्कान भाटिया, साक्षी, पायल, पल्लवी, महक, शिवानी, सातवीं कक्षा के कृष शर्मा, पायल, भारती, पुनीत पराशर, छठी कक्षा के हर्ष, ईशानी, दिव्यांशु पांचवी कक्षा के अनुराग, शिवांश, राहुल, सक्षम, स्वाति, अनुष्का, वंशिका, चौथी कक्षा के साहिल, हर्षित, राणा और यह यतिका ने भाग लिया। प्रधानाचार्य एकता अत्री ने संबोधित किया।

कांगड़ा : राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में निबंध लेखन में अनु चौधरी ने पहला, मुस्कान ने दूसरा तथा किरण ने तीसरा स्थान हासिल किया। लेखन में ममता ने पहला, पूजा ने दूसरा व शिखा चौधरी ने तीसरा स्थान हासलि किया। प्राचार्य सपना बंटा, विभागाध्यक्ष निधि शर्मा, प्रोसर सलिल सागर, प्रो. पवन, प्रो. परवेश गिल, प्रो. मनोज, प्रो. रजना व प्रो. हर्ष दीपिका उपस्थित रहे।

लंज : राजकीय महाविद्याल लंज में सेवानिवृत प्राचार्य प्रो. संजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्राचार्य वेद प्रकाश पटियाल ने कहा कि कार्यक्रम का संचालन डॉ. लेखराज कि देखरेख में अ¨तम वर्ष की छात्रा सुमिक्षा ने किया। भाषण प्रतियोगिता में अनिल ने पहला, प्रिया ने द्वितीय, कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ मे ज्योति ने पहला, अनुराधा ने दूसरा, दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोतरी में काजल, शिवानी व नंदनी ने पहला, बीना, विक्की व अमित ने दूसरा व शिल्पा, शिवानी व नंदनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में अमित पहले, ¨डपल दूसरे व प्रिया तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर प्रो. दिनेश जंवाल, प्रो. सुरेंद्र कुमार, अधीक्षक केवल कृष्ण उपस्थित रहे।

ज्वालामुखी : राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी में प्राचार्य अजायब ¨सह बनियाल और उपप्राचार्य नीलम शर्मा के मार्गदर्शन में ¨हदी दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ. रक्षपाल ¨जदल के साथ वरिष्ठ अतिथि रोहित शर्मा भी उपस्थित रहे। मंच संचालन सहायक प्राध्यापक कुलदीप ठाकुर और सहायक अध्यापिका आरती गुप्ता ने किया। नारा लेखन में र¨वद्र ¨सह प्रथम, विशाली कौंडल द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रहे। काव्य पाठ में दीप्ति ठाकुर प्रथम, सोना द्वितीय एवं दीपाली तृतीय स्थान पर रही। भाषण में निधि शर्मा प्रथम, शिवानी द्वितीय एवं उमेश भारती तृतीय स्थान पर रही।

कांगड़ा : जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्रों ने एकांकी प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य सुनीलकांत चड्ढा व ¨हदी शिक्षक कोमल कौशल ने ¨हदी पर प्रकाश डाला।

पालमपुर : रावमापा दयोल में प्रधानाचार्या कुमारी र¨वद्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ¨हदी प्रवक्ता मो¨हद्र ¨सह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कविता पाठ में आरती ने प्रथम, पल्लवी ने द्वितीय व प्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण में कविता पहले, अनु दूसरे व तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से आकांक्षा व शबनम रहीं। ऋषि कपूर, रणजीत व कर्ण के संचालन में आयोजित प्रश्नोत्तरी में पहला स्थान रावी सदन, दूसरे पर व्यास सदन व तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से गंगा व यमुना सदन रहे। प्रवक्ता विजय भरत दीक्षित, संजीव ठाकुर, अंजना गर्ग व ¨हदी प्रवक्ता मो¨हद्र ¨सह ने ¨हदी की महत्ता और उपयोगिता से अवगत कराया।

वहीं, केंद्रीय विद्यालय अल्हीलाल में ¨हदी पखबाड़े के समापन समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. सुधा शर्मा ने की। उधर, आइसीएआर के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्था क्षेत्रीय केंद्र पालमपुर में स्टेशन प्रभारी डॉ. जी मल्ल ने ¨हदी भाषा का महत्व समझाया। इस दौरान सुदेश राडोत्रा, डॉ. बीरवल ¨सह, डॉ. यूएस पति, डॉ. ¨रकु शर्मा आदि मौजूद रहे।

वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ ¨हदी अध्यापक रामवीर ¨सह ने की। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्री ¨सह ने किया। ¨हदी भाषा के विषय में अनिका, सिमरण, मनस्वी, नियती, सुकृति, नंदनी, अदिति, अवनि, सुहानि, शगुन, अनि, कक्षा सातवीं और पावनी, श्रेया कक्षा आठवी तथा धानवी उन्याल, ब्राह्मी उन्याल, कल्पना, शिवानी, अन्नया, कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों ने वक्तव्य प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य वीके यादव ने संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.