गणतंत्र दिवस के लिए हिमाचल की झांकी में धर्मशाला क्रिकेट स्‍टेडियम सहित ये परियोजनाएं होंगी शामिल

Himachal Republic Day Jhanki केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश की झांकी में राज्य में हुए विकास को लेकर चर्चा करेगा। अब तीसरे चरण की चर्चा में प्रदेश की ओर से विकास पर केंद्रित झांकी का प्रारूप कल दो दिसंबर को रखा जाएगा।