Move to Jagran APP

हिमाचल में चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 12 एएसपी व 26 डीएसपी बदले, चार इंस्‍पेक्‍टर प्रमोट

Himachal Pradesh Police Transfers हिमाचल पुलिस में भारी फेरबदल किया गया है। शनिवार देर शाम को प्रदेश सरकार ने 12 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सहित 26 उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) तबदील किए हैं। इसके अतिरिक्त 18 डीएसपी को पदोन्नत कर उनकी नई तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaPublished: Sun, 02 Oct 2022 12:52 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 12:52 PM (IST)
हिमाचल में चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 12 एएसपी व 26 डीएसपी बदले, चार इंस्‍पेक्‍टर प्रमोट
हिमाचल प्रदेश पुलिस में भारी फेरबदल किया गया है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Pradesh Police Transfers, हिमाचल प्रदेश पुलिस में भारी फेरबदल किया गया है। शनिवार देर शाम को प्रदेश सरकार ने 12 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सहित 26 उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) तबदील किए हैं। इसके अतिरिक्त 18 डीएसपी को पदोन्नत कर उनकी नई तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है। एएसपी शिमला सुशील कुमार को एएसपी विजिलेंस, एएसपी चतुर्थ आइआरबी जंगलबैरी विजय कुमार को एएसपी छठी आइआरबी कोलार, एएसपी तृतीय आइआरबी पंडोह कुलभूषण वर्मा को छठी आइआरबी कोलार, एएसपी रेलवे एंड ट्रेफिक भूपेंद्र सिंह को एएसपी साइबर क्राइम शिमला, एएसपी तृतीय आइआरबी पंडोह प्रवीर कुमार ठाकुर को प्रथम बटालियन जुन्गा लगाया गया है।

prime article banner

एएसपी मंडी अब कुल्‍लू में देंगे सेवाएं

एएसपी कुल्लू सागर चंद को एएसपी मंडी, एएसपी मंडी आशीष शर्मा को एएसपी कुल्लू, एएसपी सिरमौर बबीता राणा को पांचवीं आइआरबी बस्सी, एएसपी साइबर क्राइम नरबीर राठौर को एएसपी रेलवे एंड ट्रैफिक शिमला, एएसपी नूरपुर सुरेंद्र कुमार को तृतीय आइआरबी पंडोह, एएसपी पांचवीं आइआरबी बस्सी मदन कांत को एएसपी नूरपुर भेजा गया है। पदभार का इंतजार कर रहे सोम दत्त को एएसपी सिरमौर तबदील किया है।

लाल मन को लगाया एसडीपीओ बैजनाथ

जिन डीएसपी को तबदील किया गया है उनमें छठी आइआरबी कोलार से मनोज जोशी को प्रथम आइआरबी बनगढ़, रत्न सिंह को पांचवीं आइआरबी से संचार व तकनीकी सेवा शिमला, मनोहर लाल को तृतीय आइआरबी पंडोह से चतुर्थ आइआरबी जंगलबैरी, हेमंत कुमार को केलंग से एसडीपीओ डलहौजी, लाल मन को स्टेट विजिलेंस से  एसडीपीओ बैजनाथ, जितेंद्र कुमार को चतर्थ आइआरबी से प्रथम आइआरबी बनगढ़, कमल किशोर को स्टेट विजीलेंस साउथ जोन से संचार एवं तकनीकी सेवा शिमला, जसबीर सिंह को प्रथम आइआरबी बनगढ़ को द्वितीय आइआरबी सकोह, कमल किशोर को शिमला से स्टेट विजिलेंस, संजय शर्मा को एंटी नारकोटिक्स फोर्स धर्मशाला से पुलिस प्रशिक्षण डरोह, प्रियंका गुप्ता एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू से एसडीपीओ बद्दी लगाया गया है।

मनोज कुमार शिमला से एसडीपीओ संगड़ाह तैनात

एसडीपीओ संगडा़ह शक्ति सिंह को सीआइडी शिमला, राम करण को द्वितीय आइआरबी सकोह से प्रथम आइआरबी बनगढ़, अजय कुमार को विजिलेंस ब्यूरो चंबा से  डीएसपी चंबा मुख्यालय, सिद्धार्थ शर्मा को प्रथम बटालियन जुन्गा से एसडीपीओ ठियोग, संजीव कुमार को तृतीय आइआरबी पंडोह से द्वितीय आइआरबी सकोह, संजीव कुमार को तृतीय आइआरबी पंडोह से छठी आइआरबी कोलार, मुकेश शर्मा को सीआइडी शिमला से एसडीपीओ संगड़ाह, संजय कुमार को विजिलेंस ब्यूरो बिलासपुर से विजिलेंस ब्यूरो लाहुल स्पीति, अनिल ठाकुर को छठी आइआरबी कोलार से तृतीय आइआरबी पंडोह, अमित अंगरीश को छठी आइआरबी से डीएसपी मुख्यालय केलंग, मंगतराम को डीएसपी सिटी शिमला से डीएसपी मुख्यालय सोलन, लखवीर सिंह को छठी आइआरबी कोलार से पीटसी डरोह, विक्रम सिंह को पांचवीं आइआरबी बस्सी से छठी आइआरबी और नितिन चौहान को द्वितीय आइआरबी सकोह से तबदील कर दलाईलामा की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

18 डीएसपी पदोन्नत, तैनाती के आदेश जारी

जिन 18 डीएसपी को पदोन्नत किया गया है उनमें अभिमन्यु वर्मा को विजिलेंस ब्यूरो चंबा, संजीव कुमार को द्वितीय आइआरबी सकोह, श्वेता को विजिलेंस ब्यूरो सोलन, रमेश कुमार को एएसपी शिमला, हितेश लखनपाल को एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा, धर्मचंद को विजिलेंस ब्यूरो ऊना, रेणु कुमारी को विजिलेंस ब्यूरो हमीरपुर, तरनजीत सिंह को विजिलेंस ब्यूरो सिरमौर, नवदीप सिंह को साइबर क्राइम कांगड़ा, ब्रह्मदास को चतुर्थ आइआरबी, योगेश रोल्टा को विजिलेंस ब्यूरो बिलासपुर, संजीव कुमार को तृतीय आइआरबी, दिनेश कुमार शर्मा को एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स शिमला, भूपेंद्र सिंह को स्टेट विजिलेंस शिमला, मुनीश डढवाल को साइबर क्राइम मंडी, बीर बहादुर को एंटी नार्कोटिक्स  टास्क फोर्स कुल्लू, प्रमोद चौहान को साइबर क्राइम ब्यूरो शिमला और संतोष कुमार शर्मा को पदोन्नति के बाद सीआइडी शिमला लगाया गया है। 

चार निरीक्षक पदोन्नत कर बनाए डीएसपी

चार निरीक्षकों को पदोन्नत कर डीएसपी बनाया है। इनमें भूपेंद्र सिंह को चतुर्थ आइआरबी जंगलबैरी, नरेश कुमार को डीएसपी सिटी शिमला, राजेश कुमार को डीएसपी रिजर्व कुल्लू और विजय कुमार को डीएसपी मुख्यालय शिमला लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.