Move to Jagran APP

ऊना से बिलासपुर जा रही बरातियों की बस दुर्घटनाग्रस्‍त, खुशी के मौके पर मची चीखो पुकार, 39 लोग थे सवार

Bilaspur Barat Bus Accident ऊना जिले से बिलासपुर के कोठीपुरा बारात लेकर आ रही एक बस पनौल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घुमारवीं बिलासपुर मार्ग पर भगेड़ क्षेत्र से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित पनौल में यह बस सुबह 600 बजे अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Fri, 24 Jun 2022 08:54 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jun 2022 10:30 AM (IST)
ऊना से बिलासपुर जा रही बरातियों की बस दुर्घटनाग्रस्‍त, खुशी के मौके पर मची चीखो पुकार, 39 लोग थे सवार
ऊना जिले से बिलासपुर के कोठीपुरा बारात लेकर आ रही एक बस पनौल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बिलासपुर, जागरण संवाददाता। Bilaspur Barat Bus Accident, ऊना जिले से बिलासपुर के कोठीपुरा बारात लेकर आ रही एक बस पनौल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घुमारवीं बिलासपुर मार्ग पर भगेड़ क्षेत्र से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित पनौल में यह बस सुबह 6:00 बजे अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में सवार करीब 39 बराती सवार थे, बस अनियंत्रित होने से सभी जख्मी हो गए। बस में पुरुषों के साथ महिलाएं भी सवार थीं। हादसे के दौरान बस में सवार सभी लोग बुरी तरह से भयभीत हो गए। बताया जा रहा है यह बरात जिला ऊना के अम्‍ब स्थित गांव दुसाडा से आई थी।

loksabha election banner

बस में सवार 15 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से चार लोगों को निजी वाहन के माध्यम से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि 11 लोगों को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया है। कुल 15 लोगों में से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उक्‍त महिला के सिर पर चोट आई है। इस हादसे के बाद से बस का चालक फरार है।

वहीं घुमारवीं पुलिस को जानकारी मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया बस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आगामी कार्रवाई की जा रही है।

खुशी के मौके पर चीखो पुकार मच गई। दुल्‍हन पक्ष के लोग बरात आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इस बीच दुखद सूचना उनके पास पहुंच गई। हालांकि दूल्‍हे  को दुल्‍हन के घर पहुंचा दिया गया। शादी की तय रस्‍म व रिवाज शुरू हो गए।

ये हुए घायल

हादसे में रविंद्र कुमार 35 वर्ष पुत्र मंगतराम गांव सेरी हरोली, तहसील अम्‍ब जिला ऊना, अमर कुमार 35 वर्ष पुत्र अच्छर सिंह गांव कुठयाड़ी अम्‍ब जिला ऊना, प्रीतम 45 वर्ष पुत्र सरदारा सिंह पी मानपुरा तहसील व जिला शिमला, रीना 36 वर्ष पत्नी पवन कुमार वीपीओ तलवाड़ा तहसील व जिला होशियारपुर पंजाब, अभिषेक 17 वर्ष पुत्र पवन कुमार यथोपरी, पवना कुमारी 45 वर्ष पत्नी राम पाल आरओ तुसाड़ा पीओ संदूरी तहसील अम्‍ब, जिला ऊना, तमन्ना 22 वर्ष आरओ तांबड़ी पीओ दसलेहड़ा तहसील झंडूता जिला बिलासपुर, सुरेंद्र कुमार 52 वर्ष  पुत्र धनूराम वीपीओ पलकवाह, तहसील हरोली जिला ऊना, सौरभ सात माह पुत्र संजय कुमार तांबड़ी दसलेहड़ा तहसील झंडूता जिला बिलासपुर, वीरा देवी 18 वर्ष पुत्री संजय कुमार घायल हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.