Move to Jagran APP

जिला कांगड़ा में यहां खोली जाएंगी उचित मूल्य की दुकानें, 29 जुलाई तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

Ration Depot Open In Kangra जिला कांगड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभिन्न विकास खंडों में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक किया जा सकता है। खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 12:13 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 12:13 PM (IST)
जिला कांगड़ा में यहां खोली जाएंगी उचित मूल्य की दुकानें, 29 जुलाई तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
जिला कांगड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभिन्न विकास खंडों में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। Ration Depot Open In Kangra, जिला कांगड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभिन्न विकास खंडों में उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक किया जा सकता है। खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि पंचायत बसनूर के वार्ड चार बसनूर, पंचायत सपरूहल के वार्ड एक, नगर निगम पालमपुर के वार्ड सात चिंबलहार और पंचायत कोठीपाहड़ा के वार्ड दो बोधल तथा नगर निगम पालमपुर के वार्ड चार राम चौक घुग्गर में उचित मूल्य की दुकान खोली जाएगी।

loksabha election banner

इसके अलावा पंचायत मझेड़ा के वार्ड छह, पंचायत भलूं के वार्ड दो भलूं, पंचायत मंदल के वार्ड चार भडवाल, पंचायत चढिय़ार में गैस एजेंसी टांची, पंचायत हरेड़ के गांव हरेड़, पंचायत धानग के वार्ड पांच, पंचायत अमरोह के गांव अमरोह और पंचायत कनोल के वार्ड चार पनियामल व पंचायत डमटाल के वार्ड तीन अंदरून, पंचायत बदोली के वार्ड चार बदोली, पंचायत नौरा के वार्ड एक मतेहड़ और पंचायत चौकी के गांव चौकी, पंचायत नागाबाड़ी के वार्ड नंबर दो नागाबाड़ी और पंचायत जाच्छ के वार्ड तीन मच्छी भवन में भी उचित मूल्य की दुकान खोली जाएगी। पंचायत बगगुलेहड़ के वार्ड चार बग्ग में उचित मूल्य की दुकान आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार 29 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकता है।

शाहपुर कैंटीन से हर माह समान खरीदे पूर्व सैनिक

शाहपुर। ईएसएमएल के चेयरमैन कर्नल जय सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों से शाहपुर की आर्मी कैंटीन से हर माह किराना, लिकर व अन्य सामान खरीदने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर कैंटीन के तहत शाहपुर, सिहुंता, जवाली व हारचक्कियां क्षेत्र आता है तथा यहां पूर्व सैनिकों की संख्या हजारों में हैैं, लेकिन बहुत कम पूर्व सैनिक ही कैंटीन का लाभ ले रहे हैैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर में पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए कैंटीन खोली गई है, लेकिन बहुत कम पूर्व सैनिक इसका लाभ ले रहे है। कैंटीन में कम खरीद होने के चलते अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। कई पूर्व सैनिक हर माह नियमित तौर पर समान नहीं ले रहे हैैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों से आह्वान किया है कि वे हर माह अपने कोटे का सामान खरीदें, ताकि कैंटीन की निर्भरता बढ़ाई जा सके। निर्भरता बढऩे से कैंटीन में ज्यादा समान आएगा, जिसका लाभ सभी लाभार्थियों को मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.