Move to Jagran APP

कोरोना काल के बीच हिमाचल में भारी फेरबदल, 10 एसडीएम सहित 19 एचएएस अधिकारी बदले

Himachal Govt Transfers हिमाचल सरकार ने भारी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 एसडीएम सहित 19 एचएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 08:55 AM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 08:55 AM (IST)
कोरोना काल के बीच हिमाचल में भारी फेरबदल, 10 एसडीएम सहित 19 एचएएस अधिकारी बदले
कोरोना काल के बीच हिमाचल में भारी फेरबदल, 10 एसडीएम सहित 19 एचएएस अधिकारी बदले

शिमला, जेएनएन। हिमाचल सरकार ने भारी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 एसडीएम सहित 19 हिमाचल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (एचएएस) अधिकारियों का तबादला किया गया है। साथ ही अंडर ट्रेनिंग 11 एचएएस व बिना पद के आठ एचएएस अधिकारियों को भी नियुक्तियां दी गई है। इसी तरह 4 एचएएस अधिकारियों को रि-डेजिगनेट भी किया है। प्रदेश सरकार ने तबादला आदेशों में राज्य परिवहन प्राधिकरण सचिव एवं अतिरिक्त आयुक्त परिवहन सुनील शर्मा को एचपीयू शिमला का रजिस्ट्रार नियुक्त किया है। एचपीयू के रजिस्ट्रार घनश्याम चंद को सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण कम अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग के पद पर तैनाती दी।

loksabha election banner

एसडीएम जसिंहपुर डॉ. विक्रम महाजन को अटल विहारी वाजपेयी इंस्टीच्ट्यूट ऑफ माउंटेनेरिंग एंड एलाइड स्पोट्र्स मनाली में अतिरिक्त निदेशक लगाया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से एसडीएम मनाली रमन घरसिंगी को भारमुक्त करेंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू भाग चंद नेगी, जिनके पास भू-अधिग्रहण अधिकारी पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू का अतिरिक्त दायित्व था, उन्हें अब भू-अधिग्रहण अधिकारी पार्वती प्रोजेक्ट कुल्लू लगाया है। अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. सोनिया ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रोद्यौगिकी शिमला के पद पर तैनात किया गया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से अतिरिक्त आयुक्त परिहवन कम आरटीओ मुख्यालय शिमला हिमिस नेगी को भारमुक्त करेंगी।

एसडीएम शिमला ग्रामीण नीरज गुप्ता को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा लगाया है, जबकि एसडीएम चौपाल अनिल कुमार को संयुक्त सचिव सहकारिता के पद पर तैनाती दी गई है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से विशेष सचिव वित्त देवदत्त शर्मा को भारमुक्त करेंगे। अनिल को रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश कंज्यूमर रिड्रेसल कमीशन शिमला का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। संयुक्त निदेशक डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन नरेंद्र कुमार को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए बद्दी के पद पर तैनाती दी गई है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा को भारमुक्त करेंगे।

एसडीएम किन्नौर सुरेंद्र मोहन को एसडीएम रामपुर लगाया गया है। एसडीएम शिमला शहरी नीरज कुमारी चांदला को एसपीवी शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला का महाप्रबंधक लगाया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से नगर निगम शिमला के संयुक्त आयुक्त अजीत कुमार भारद्वाज को भारमुक्त करेंगी। एसडीएम कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए केलांग अमर नेगी को संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर के पद पर तैनात किया है, जो इस पद के अतिरिक्त दायित्व से रजिस्ट्रार सरदार वल्लभ भाई पटेल कलस्टर यूनिवर्सिटी  मंडी राजीव कुमार को भारमुक्त करेंगे।

प्रोजेक्ट ऑफिसर आइटीडीपी केलांग स्मृतिका को रजिस्ट्रार अटल मेडिकल व रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक के पद पर तैनात किया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा को भारमुक्त करेंगे। एसडीएम रामपुर नरेंद्र कुमार को एसडीएम चौपाल, एसडीएम उदयपुर कृष्ण चंद को जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू तथा एसडीएम चुराह हेमचंद वर्मा को एसडीएम बंजार लगाया है।

एसडीएम डोडरा क्वार रतिराम को जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन तैनात किया है। वह इस पद के अतिरिक्त दायित्व से प्रबंध निदेशक जोगेंद्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सोलन ताशी संधू को भारमुक्त करेंगे। एसी कम बीडीओ नादौन पारस अग्रवाल को एसडीएम थुनाग, एसी कम बीडीओ रैत सोमिल गौतम को एसडीएम चुराह, एसी कम बीडीओ पच्छाद डॉ. (मेजर रिटायर्ड) शंशाक गुप्ता को एसडीएम डोडरा क्वार लगाया है।

11 एचएएस अधिकारियों को नई तैनाती

प्रदेश सरकार ने हिप्पा में ट्रेनिंग कर रहे 11 एचएएस अधिकारियों को तैनाती दी है। इसके तहत अपराजिता चंदेल को एसी कम बीडीओ नादौन, स्वाति डोगरा को एसी कम बीडीओ सुजानपुर टीहरा, प्रिया नागटा को एसी कम बीडीओ निरमंड, डॉ. स्वाति गुप्ता को एसी कम बीडीओ देहरा, रजनीश शर्मा को एसी कम बीडीओ मैला, डॉ. रोहित शर्मा को एसी कम बीडीओ. नूरपुर, गुरजीत चिम्मा को एसडीएम कुमारसैन, विश्व मोहन देव चौहान को एसी कम बीडीओ नालागढ़, धर्मपाल को एसी कम बीडीओ झंडूता, महेंद्र प्रताप सिंह को एसी कम बीडीओ काजा तथा निशांत तोमर को उप निदेशक कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडब्ल्यूडीए कांगड़ा लगाया गया है।

आठ एचएएस अधिकारियों का इंतजार खत्म

नियुक्ति का इंतजार कर रहे आठ एचएएस अधिकारियों को तैनाती दी गई है। पवन कुमार को एसडीएम जयसिंहपुर, मंजीत शर्मा को एसडीएम शिमला शहरी, देवी चंद को संयुक्त निदेशक लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज मंडी, राज कुमार को एसडीएम उदयपुर, राजेश भंडारी को एसडीएम कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए केलंग, मनोज कुमार एसडीएम शिमला ग्रामीण, राजीव ठाकुर को उप सचिव हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर तथा शमशेर सिंह को भू-अधिग्रहण अधिकारी ब्यास डैम प्रोजेक्ट फतेहपुर लगाया गया है।

चार एचएएस अधिकारी किए रि-डेजिगनेट

चार एचएएस अधिकारियों को रि-डेजिगनेट किया है। इसके तहत एचएएस अधिकारी संजीव कुमार, ज्योति राणा और डॉ. विकास सूद को संयुक्त सचिव से एडिशनल डायरेक्टर के पद पर रि-डेजिगेनेट किया गया है। उप सचिव केवल शर्मा को संयुक्त सचिव के पद पर रि-डेजिगनेट किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.