शिमला, जेएनएन। Himachal Cabinet Meeting, हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक चार मार्च को होगी। बैठक में स्कूलों को खोलने की समीक्षा की जाएगी। अभी तक सरकार ने पांचवीं से जमा दो तक की नियमित कक्षाएं शुरू की हैं। इसके अलावा कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश में कुछ विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सरकार इसकी दोबारा से समीक्षा करने जा रही है। इसके अलावा पहली से चौथी कक्षा की नियमित कक्षाएं लगाई जानी हैं या फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी, इस पर चर्चा की जाएगी।
कैबिनेट की बैठक में निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण लाने के लिए बनाए जा रहे कानून को भी कैबिनेट में रखा जाएगा। सरकार पहले ही तय कर चुकी है कि एक्ट को इसी सत्र में पारित किया जाएगा। निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए वर्ष 1997 में बने कानून को पहले सरकार संशोधित करने जा रही थी। हालांकि अब संशोधन की बजाय नया कानून लाया जाएगा। इन सभी मसलों पर मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: जगत सिंह नेगी बोले, कांग्रेस विधायकों पर दोहरी कार्रवाई उचित नहीं, राज्यपाल को लेकर दिया बड़ा बयान
a