हिमाचल उपचुनाव: दो नामांकन रद होने के बाद अब चार सीटों पर 18 प्रत्याशी मैदान में, कल साफ होगी तस्वीर
Himachal By Elections मंडी लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक नामांकन रद कर दिया गया है। चार कवरिंग कैंडिडेट के नामांकन अस्वीकार होने के बाद अब 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।