Move to Jagran APP

Gyanvapi Masjid: माजरा में दो समुदाय में विवाद, भाजपा नेता शिवलिंग पर टिप्‍पणी के बाद बर्खास्‍त, देखिए वीडियो

Himachahl Pradesh Sirmaur Majra News हिमाचल प्रदेा के जिला सिरमौर में पांवटा साहिब उपमंडल के तहत माजरा में देर रात तक दो समुदाय के लोगों में विवाद चलता रहा। पुलिस थाना के बाहर देर रात तक नारेबाजी धरना प्रदर्शन होता रहा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 09:47 AM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 10:08 AM (IST)
Gyanvapi Masjid: माजरा में दो समुदाय में विवाद, भाजपा नेता शिवलिंग पर टिप्‍पणी के बाद बर्खास्‍त, देखिए वीडियो
माजरा में देर रात तक दो समुदाय के लोगों में विवाद चलता रहा।

नाहन, जागरण संवाददाता। Himachahl Pradesh Sirmaur Majra News, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत माजरा देर रात तक दो समुदाय के लोगों में विवाद चलता रहा। पुलिस थाना के बाहर देर रात तक नारेबाजी धरना प्रदर्शन होता रहा, माहौल शांत करवाने के लिए पुलिस व प्रशासन को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले के बाद हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर यह सारा विवाद खड़ा हुआ।

loksabha election banner

शिवलिंग पर टिप्‍पणी करने वाला नसीम नाज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा साहिब ब्लाक का अध्यक्ष निकला। इसके साथी अरमान मलिक उर्फ उर्फ महबूब की फेसबुक पर डाली गई पोस्ट के बाद विवाद भड़क गया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने मंगलवार शाम को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद देर शाम को पुलिस ने पांवटा साहिब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नसीम नाज तथा अरमान मलिक उर्फ महबूब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

इसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में रात को माजरा पुलिस थाना के बाहर एकत्रित हुए तथा उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान दूसरी तरफ हिंदू संगठन के लोग भी एकत्रित हो गए। जिससे माहौल वहां पर काफी तनावपूर्ण हो गया।

रात 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक पुलिस थाना माजरा के बाहर भारी तनाव का माहौल रहा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस को भारी संख्या में तैनात कर दिया गया। इसी दौरान वहां पर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने तलवारें भी लहराईं तथा देश विरोधी नारे भी लगाए। जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान वहां पर जिला पुलिस अधीक्षक व जिला सिरमौर के उपायुक्त तथा नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाक्‍टर राजीव बिंदल भी पहुंच गए।

डीसी व एसपी के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत किया गया। पांवटा साहिब भाजपा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने रात 1:00 बजे अल्पसंख्यक मोर्चा ब्लॉक के अध्यक्ष नसीम नाज को तत्काल उसके पद से बर्खास्त कर दिया तथा जब तक पुलिस जांच चल रही है तब तक उसकी भाजपा सदस्यता भी रद कर दी है।

नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि माजरा पुलिस थाने के बाहर जो घटना घटी है, वह बहुत दुखदायी है। वर्षों से माजरा में हिन्दू तथा मुस्लिम समुदाय के लोग साथ रहते हैं। चंद लोग माहौल खराब कर रहे हैं तथा पुलिस थाने के बाहर जो तलवारें लहराई गई, देशद्रोह के नारे लगाए गए, वह गलत है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए, किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पणी सहन नहीं की जाएगी।

जिला सिरमौर के उपायुक्त रामकुमार गौतम ने कहा माजरा में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति रात को पैदा हुई थी, सारी स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है। उपायुक्त ने सभी लोगों से आग्रह किया कि कोई भी समुदाय ऐसी टिप्पणी न करे कि किसी की भावनाएं आहत हों। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्‍वाल ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.