Move to Jagran APP

10 जून को शिमला से शुरू होगी HASTPA की MTB Mountain Biking रैली, मंडी के जंजैहली में होगा समापन

HASTPA MTB Mountain Biking HASTPA हस्तपा (हिमालयन एडवेंचर स्पोट्र्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन) इस बार एमटीबी माउंटेन बाइकिंग (MTB Mountain Biking) का आयोजन करेगा। रैली शिमला से शुरू होकर मंडी के जंजैहली तक होगी। देशभर से लगभग 60 साइकिल चालकों के दौड़ में भाग लेने की उम्मीद है।

By Virender KumarEdited By: Published: Fri, 27 May 2022 05:20 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 05:20 PM (IST)
10 जून को शिमला से शुरू होगी HASTPA की MTB Mountain Biking रैली, मंडी के जंजैहली में होगा समापन
10 जून को शिमला से शुरू होगी HASTPA की MTB Mountain Biking रैली। सौजन्‍य : HASTPA

शिमला, जेएनएन। HASTPA MTB Mountain Biking, HASTPA हस्तपा (हिमालयन एडवेंचर स्पोट्र्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन) इस बार एमटीबी माउंटेन बाइकिंग (MTB Mountain Biking) का आयोजन करेगा। रैली शिमला से शुरू होकर मंडी के जंजैहली तक होगी। देशभर से लगभग 60 साइकिल चालकों के दौड़ में भाग लेने की उम्मीद है। ऐतिहासिक रिज मैदान पर और उसके आसपास 10 जून को झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जाएगा। रैली का समापन 13 जून को जंजैहली में होगा।

loksabha election banner

हस्तपा के अध्यक्ष एवं संस्थापक मोहित सूद ने कहा कि 'नई राहें नई मंजिलें' के तहत फ्लैगशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल पर्यटन और हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल हिमालय देश में बाइकिंग कल्चर में सबसे आगे है।

बता दें कि हस्तपा 17 वर्षीय संगठन है जिसने भारत में साहसिक खेलों के आगमन का बीड़ा उठाया है। शिमला का मुख्य शहर समृद्ध परंपरा विरासत और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है। इसलिए मुख्य दौड़ यहीं से शुरू होगी। 11 जून को झंडी दिखाकर शिमला से रवाना किया जाएगा।

एमटीबी हिमाचल जंजैहली 2022 में छह श्रेणियां

ग्रैंडमास्टर्स (Grandmasters ) - 50 वर्ष से ऊपर

परास्नातक (Masters) - 50 वर्ष से कम

अभिजात वर्ग (Elite) - 35 वर्ष से कम

Under 23 - 23 वर्ष से कम

जूनियर (Junior) - 19 वर्ष से कम

युवा (Youth) - 16 वर्ष से कम

एमटीबी हिमाचल जंजैहली 2022 के पहले संस्करण के लिए अनुसूची

10 जून 2022 को शाम 4.30 बजे सेरेमोनियल फ्लैग आफ हेरिटेज रिज

-चरण 1 : 11 जून सुबह सात बजे शिमला से चिंडी (रात का पड़ाव)

-चरण 2 : 12 जून सुबह 7 बजे चिंडी चरण जंजैहली (रात का पड़ाव) से शुरू होता है।

-चरण 3 : 13 जून सुबह सात बजे, दोपहर 12 बजे जंजैहली में समापन समारोह ।

दूरी : 200 किलोमीटर

अधिकतम ऊंचाई : 3000 लगभग मीटर

रजिस्‍ट्रेशन के लिए यहां करें क्लिक

https://forms.gle/EE6tmS1hzFC4hpMx8

साइकिल चलाना पर्यावरण के अनुकूल

प्रमुख सचिव देवेश कुमार का कहना है कि साइकिल चलाना पर्यावरण के अनुकूल गतिविधि है और इसे पूरे राज्य में पर्यटन के लिए बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.