Move to Jagran APP

कुंजुम दर्रे में भटके हरियाणा के पर्यटक, माइनस 15 डिग्री तापमान के बीच आधी रात को पुलिस ने किए रेस्‍कयू

Haryana Tourist Missing Kunjum Pass स्पीति से चंद्रताल की ओर जा रहे हरियाणा के पर्यटक कुंजुम दर्रे के पास रास्ता भटक गए। स्पीति पुलिस को शाम नौ बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली कि दो पर्यटक कुंजुम दर्रे की ओर बढ़ते हुए रास्ता भटक गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 11:44 AM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 11:44 AM (IST)
कुंजुम दर्रे में भटके हरियाणा के पर्यटक, माइनस 15 डिग्री तापमान के बीच आधी रात को पुलिस ने किए रेस्‍कयू
हरियाणा के पर्यटक कुंजुम दर्रे के पास से पुलिस ने रेस्‍क्‍यू कर लिए।

मनाली, जागरण संवाददाता। Haryana Tourist Missing Kunjum Pass, स्पीति से चंद्रताल की ओर जा रहे हरियाणा के पर्यटक कुंजुम दर्रे के पास रास्ता भटक गए। स्पीति पुलिस को शाम नौ बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली कि दो पर्यटक  कुंजुम दर्रे की ओर बढ़ते हुए रास्ता भटक गए हैं। बिना समय गंवाए पुलिस ने बचाव दल का गठन क सर्च अभियान शुरू कर दिया। बचाव दल ने पूरे क्षेत्र की खोज की और आधी रात के आसपास पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया। दोनों पर्यटक हरियाणा के रहने वाले हैं और लोसर से कुंजुम की ओर ट्रैकिंग पर निकले थे। रास्ता भटके पर्यटकों की पहचान राहुल और विक्रांत गांव व डाकघर नांगल पठानी जिला रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले हैं। पर्यटकों को काजा में सुरक्षित वापस लाया गया है। मेडिकल जांच में उन्हें स्वस्थ पाया गया है।

loksabha election banner

एसपी मानव वर्मा ने बताया कुंजुम दर्रा 15 हजार फीट की ऊंचाई पर है। रात का तापमान सामान्य तौर पर -15 से -20 डिग्री के आसपास रहता है जो घातक भी हो सकता है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि दुर्गम क्षेत्र की ओर जाने से पहले स्थानीय पुलिस और प्रशासन से संपर्क अवश्‍य करें। विपदा पड़ने पर नंबर 8988098067 व 8988098068 पर संपर्क करें।

बचाव दल में ये रहे शामिल

पुलिस विभाग की ओर से एएसआइ चुंग राम, मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी दिनेश कुमार, सीमा सड़क संगठन से राजिंदर सिंह, ओआईसी लोसर, जेई दरपन पाल सिंह,  फुनचोक टोबिया, पासंग, स्टाफ गोम्पो ताशी सहित स्थानीय निवासी लोसर सोनम टशी, तेंजिन लकड़ोर, छेरिंग छोपेल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: चलती बस में ड्राइवर की हृदयाघात मौत, मरने से पहले इस तरह बचाई 28 यात्रियों की जान

यह भी पढ़ें: हिमाचल के सात जिलों में सूखे के कारण फसलों को भारी नुकसान, हमीरपुर में सबसे ज्‍यादा प्रभावित, पढ़ें खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.