VIDEO: एसपी आकृति शर्मा की अगुवाई में रात दो बजे पुलिस की ब्‍यास में दबिश, 16 लोग गिरफ्तार

Hamirpur Police Raid In Vyas हमीरपुर पुलिस ने आधी रात को खनन माफ‍िया पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला कांगड़ा और हमीरपुर की सीमा पर सुजानपुर में ब्‍यास नदी में माफ‍िया खनन में जुटा था। पुलिस ने आधी रात दो बजे बड़ी कार्रवाई की।