Move to Jagran APP

चंद रुपयों के लिए ईमान बेच रहे कर्मचारी और अधिकारी, ढाई साल में 43 लोग रंगे हाथ पकड़े, पढ़ें खबर

Vigilance Arrest Officers प्रदेश सरकार से बेहतर वेतन मिलने के बावजूद प्रदेश में रिश्वतखोरी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विजिलेंस रिश्वत लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है लेकिन उनके मन से कार्रवाई का बिल्कुल भी भय नहीं है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2020 09:21 AM (IST)Updated: Mon, 26 Oct 2020 09:21 AM (IST)
चंद रुपयों के लिए ईमान बेच रहे कर्मचारी और अधिकारी, ढाई साल में 43 लोग रंगे हाथ पकड़े, पढ़ें खबर
प्रदेश सरकार से बेहतर वेतन मिलने के बावजूद प्रदेश में रिश्वतखोरी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। प्रदेश सरकार से बेहतर वेतन मिलने के बावजूद प्रदेश में रिश्वतखोरी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विजिलेंस रिश्वत लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन उनके मन से कार्रवाई का बिल्कुल भी भय नहीं है। विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी चंद रुपयों के लिए ईमान तक बेचने को तैयार हो जाते हैं। राज्य भ्रष्टाचार रोधी व सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने वर्ष 2018 से अब तक रिश्वतखोरी के 37 मामले प्रदेश में दर्ज किए हैं। इन मामलों में 43 लोग रंगेहाथ गिरफ्तार किए हैं। इससे लोगों के मन से अधिकारियों के प्रति विश्वास लगातार टूटता जा रहा है। रिश्वतखोरी का ताजा उदाहरण शनिवार देर रात को भी सामने आया।

loksabha election banner

विजिलेंस ने जल शक्ति विभाग उपमंडल मनेई के सहायक अभियंता कमल कुमार शर्मा को 19 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। सहायक अभियंता एक सरकारी ठेकेदार से विकास कार्य के लिए आए रुपयों में से 20 हजार रिश्वत के रूप में मांग रहा था और 19 हजार में डील हुई थी। बड़ी बात यह है कि रिश्वतखोरी में छोटे स्तर के कर्मचारी ही नहीं बल्कि जिला स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। पटवारी स्तर के कर्मचारी एक-दो हजार रुपये में और अधिकारी हजारों और लाखों रुपये में ईमान बेच रहे हैं।

अब तक रिश्वतखोरी के मामले वर्ष 2018

  • 12 अप्रैल : पटवार सर्किल मैहतपुर में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते धरा पटवारी।
  • 27 अप्रैल : ऊना के बाथरी में चार हजार रुपये रिश्वत लेते धरा कानूनगो और चार हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी।
  • 9 मई : पटवार सर्किल लठियाली का पटवारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते धरा।
  • 30 मई : सोलन में एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा सॉफ्टवेयर डेवल्पमेंट इंजीनियर।
  • 16 जुलाई : पटवार सर्किल बंडेरू जवाली का पटवारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते धरा।
  • 19 सितंबर : बीडीओ कार्यालय किलाड़ में जेई 50 हजार रुपये नकदी व 80 हजार रुपये का चेक रिश्वत के रूप में लेते धरा।
  • 5 अक्टूबर : संसारपुर टैरेस में विद्युत बोर्ड का सहायक अभियंता पांच हजार रुपये रिश्वत सहित धरा।
  • 31 अक्टूबर : पुलिस थाना मैक्लोडगंज का हेड कांस्टेबल 15 हजार रुपये रिश्वत सहित धरा।
  • 5 नवंबर : सीएमओ कार्यालय ऊना का सीनियर असिस्टेंट 50 हजार रुपये रिश्वत सहित धरा।
  • 2 दिसंबर : पुलिस थाना पंडोगा हरोली का हेड कांस्टेबल एक लाख रुपये रिश्वत लेते धरा।

रिश्‍वत के मामले वर्ष 2019

  • 7 जनवरी : विद्युत बोर्ड बंजार का एसडीओ 25 हजार रुपये रिश्वत सहित पकड़ा।
  • 17 जनवरी : पटवार सर्किल मेटी टिहरा हमीरपुर का पटवारी दो हजार रुपये की रिश्वत सहित पकड़ा।
  • 28 जनवरी : तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के रजिस्ट्रार सहित तीन लोग एक लाख रुपये रिश्वत सहित पकड़े।
  • 2 फरवरी : फॉरेस्ट रेंज कलोल बिलासपुर का आरओ व चौकीदार 10 हजार रुपये रिश्वत सहित पकड़े।
  • 6 फरवरी : ऊना में करनाल का एक अधिकारी रिश्वत के 10 हजार रुपये नकद व दो लाख 40 हजार रुपये के चेक समेत दबोचा।
  • 14 फरवरी : पटवार सर्कल घोड़ब का पटवारी पांच हजार रुपये सहित पकड़ा।
  • 18 मार्च : अम्ब ऊना का एआरटीओ 4500 रुपये रिश्वत सहित।
  • 9 अप्रैल : वन्य प्राणी विभाग नगरोटा सूरियां का वाइल्ड लाइफ गार्ड 90 हजार रुपये की रिश्वत सहित पकड़ा।
  • 23 अप्रैल : पुलिस थाना दौलतपुर ऊना का प्रभारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते धरा।
  • 30 मई : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली फतेहपुर का अधीक्षक चार हजार रुपये रिश्वत सहित धरा।
  • 25 जून : हाई स्कूल भरतियां हमीरपुर का हेड मास्टर 21 हजार रुपये व इसी स्कूल का टीजीटी साइंस 8500 रुपये रिश्वत सहित पकड़े।
  • 13 अगस्त : डीएसपी जवाली कांगड़ा 45 हजार रुपये रिश्वत सहित पकड़ा।
  • 29 अगस्त : नगर निगम धर्मशाला का जेई एक लाख रुपये रिश्वत सहित पकड़ा।
  • 15 सितंबर : पुलिस चौकी रानीताल में काम करवाने की एवज में सात हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा रानीताल का व्यक्ति।
  • 15 नवंबर : सीनियर असिस्टेंट लैंड रिकार्ड शिमला व जोगेंद्रनगर राजस्व प्रशिक्षण संस्थान का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते धरे।
  • 7 दिसंबर : बीबीएन सोलन का फायर अधिकारी 30 हजार रुपये रिश्वत लेते धरा।

रिश्‍वतखोरी के मामले वर्ष 2020

  • 17 जनवरी : टाउन एंड कंट्री प्लानिंग अधिकारी पावंटा साहिब एक लाख रुपये की रिश्वत लेते धरा।
  • 23 जनवरी : पुलिस लाइन नाहन की महिला हेड कांस्टेबल 30 हजार रुपये रिश्वत लेते धरी।
  • 1 फरवरी : उद्यान विभाग शिमला का उपनिदेशक 17 हजार रुपये रिश्वत लेते धरा।
  • 13 फरवरी : पटवार सर्किल घंडरा कांगड़ा का पटवारी 3000 रुपये रिश्वत लेते धरा।
  • 3 मार्च : महिला पुलिस थाना बद्दी में सब इंस्पेक्टर 5 हजार रुपये रिश्वत सहित धरी।
  • 12 मार्च : बिलासपुर का लेबर इंस्पेक्टर निजी कार के लिए टायर लेते धरा।
  • 18 जून : भवारना का नायब तहसीलदार 2500 रुपये रिश्वत सहित धरा।
  • 24 अक्टूबर : मनेई कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का एसडीओ 19 हजार रुपये रिश्वत लेते धरा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.