Move to Jagran APP

रिमझिम फुहारों में गूंजा..गणपति बप्पा अगले बरस जल्दी आना

कांगड़ा बनेर खड्ड में गणेश विसर्जन करने आने वाली कमेटियों व दलों की दिन भर आवाजाही रही। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बनेर खड्ड अपने पूरे यौवन में है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 09:27 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 09:27 PM (IST)
रिमझिम फुहारों में गूंजा..गणपति बप्पा अगले बरस जल्दी आना
रिमझिम फुहारों में गूंजा..गणपति बप्पा अगले बरस जल्दी आना

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : कांगड़ा जिला में दिनभर गणेश विसर्जन का दौर चलता रहा। रिमझिम वर्षा के बीच गणपति के जयकारे गूंजते रहे और श्रद्धालुओं ने अपार श्रद्धा का प्रदर्शन करते हुए जगह-जगह गणेशजी का विसर्जन किया।

loksabha election banner

कांगड़ा की बनेर खड्ड में विसर्जन करने वाली कमेटियों व दलों की आवाजाही रही। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण बनेर खड्ड पूरे उफान पर है। इस कारण बनेर खड्ड में तैनात पुलिस को लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालु खुली जीपों में भजनों पर नाचते हुए बनेर खड्ड पहुंचे। आस्था के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई। बीच-बीच में यातायात जाम की भी समस्या आई, लेकिन ज्यादा देर नहीं रही।

उधर, डीएसपी पूरन ठकराल ने बताया कि श्रद्धालुओं के गणेश विसर्जन के मद्देनजर पुलिस दल को बनेर खड्ड के पास तैनात किया गया था, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो। खड्ड पूरे उफान पर थी और कोई भी नुकसान हो सकता था। इसलिए तैनाती की गई थी।

----------------

काठगढ़ सभा ने ब्यास में किया विसर्जन

संवाद सूत्र, डमटाल : प्राचीन शिव मंदिर प्रबंकारणी सभा काठगढ ने गणेश प्रतिमा का ब्यास में विसर्जन किया। इससे पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर सभा के उपाध्यक्ष बनारसी दास मेहता, उपप्रधान कुलदीप ¨सह, महासचिव सुभाष शर्मा, सचिव गणेश शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश कटोच, कार्यालय सचिव यो¨गद्र पल, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, संगठन सचिव युद्धवीर ¨सह, सुनीता शर्मा, प्रचार मंत्री प्रेम ¨सह, रमेश पठानिया, बलबीर ¨सह, सलाहकार कृष्ण मन्हास भी मौजूद रहे।

-----------

हरिपुर में गणेश उत्सव का समापन

संवाद सूत्र, हरिपुर : ढोल नगाड़ों की थाप और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ रविवार को विशाल शोभायात्रा के साथ गणपति विसर्जन किया गया। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर हरिपुर में 13 सितंबर से चल रहे गणेश उत्सव के दौरान माहौल भक्तिमय बना। आयोजनकर्ता संदीप मेहरा ने बताया कि रोजाना सुबह-शाम भजन-कीर्तन के साथ गणेशजी का गुणगान किया गया। विभिन्न मंडलियों ने गणपति की पूजा-अर्चना भी की। रविवार को निकटवर्ती बनेर खड्ड में गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विशाल शोभायात्रा में स्थानीय व्यापार मंडल, महिला मंडल व लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा में रंगों से सराबोर हुए लोगों ने जयघोष करते हुए विसर्जन किया। इस मौके पर पंडित अंकुश अवस्थी, नीतीश मेहरा, पंकज सरोच, सुधीश अवस्थी, पाली, व्यापार मंडल के प्रधान अतुल महाजन, शिव कुमार, विजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

---------------

गगल, बंडी व भडियाडा के श्रद्धालुओं ने किया विसर्जन

संवाद सहयोगी, गगल : गगल में गणेश उत्सव प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। बारिश के बीच श्रद्धालु बनेर खड्ड पहुंचे और यहां पर गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया। वहीं, बंडी व भडियाडा से भी श्रद्धालु विसर्जन के लिए पहुंचे।

----------

ज्वालामुखी में सैकड़ों ने छका भंडारा

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : ज्वालामुखी के पुराने बाजार में नौ दिन पूर्व राजन पैलेस में प्रतिष्ठापित गणेश प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई। भजन-कीर्तन के बाद रविवार को विशाल भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पुजारी सभा के प्रधान प्रशांत शर्मा, पुजारी राजन शर्मा, मधुसूदन शर्मा, नगर पार्षद मनीषा शर्मा, अविनेंद्र शर्मा, मुनीश कुमार, गिरीश कुमार, निक्का शर्मा, विमल शर्मा, तनु शर्मा, विकास शर्मा व शहर के कई लोगों द्वारा श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को महाकालेश्वर में ब्यास में विसर्जन करने के लिए ले गए और विसर्जन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.