Move to Jagran APP

वनरक्षक लिखित परीक्षा में 31 अभ्‍यर्थी पास, 1467 हुए बाहर; 26 से होगा प्रमाणपत्र का मूल्‍यांकन Kangra News

वन वृत्‍त धर्मशाला ने अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले वनरक्षकों की 30 जून को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Wed, 17 Jul 2019 05:21 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jul 2019 09:18 AM (IST)
वनरक्षक लिखित परीक्षा में 31 अभ्‍यर्थी पास, 1467 हुए बाहर; 26 से होगा प्रमाणपत्र का मूल्‍यांकन Kangra News
वनरक्षक लिखित परीक्षा में 31 अभ्‍यर्थी पास, 1467 हुए बाहर; 26 से होगा प्रमाणपत्र का मूल्‍यांकन Kangra News

धर्मशाला, जेएनएन। वन वृत्‍त धर्मशाला ने अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले वनरक्षकों की 30 जून को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 1467 अभ्यर्थियों में से मात्र 31 ही लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए हैं। अब इन 31 अभ्यर्थियों के प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाणपत्रों का मूल्यांकन 26 जुलाई से वन वृत्‍त कार्यालय में शुरू किया जाएगा। वन वृत कार्यालय धर्मशाला के अरण्यपाल डीआर कौशल के मुताबिक सभी चयनित अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को डाक पत्र नहीं मिलता है तो वह वन वृत्‍त कार्यालय में भी 25 जुलाई तक संपर्क कर सकते हैं।

prime article banner

वनरक्षकों के 11 पदों को लेकर 10 जून को द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी मैदान सकोह में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 23 जून तक चली थी। जिसमें 16 हजार, 237 अभ्यर्थियों में से 6386 मैदान में पहुंचे और 4861 शारीरिक दक्षता परीक्षा में ही बाहर हो गए थे। 1525 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा तक पहुंच पाए थे और 30 जून को लिखित परीक्षा हुई थी। जिसमें 31 ही पास हो पाए। 1436 अभ्‍यर्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं।

ये हुए उत्तीर्ण

  • सामान्य श्रेणी में चयनित

1300144, 1301495, 1303497, 1305028, 1305447, 1305980, 1307469, 1307484, 1309738, 1309968, 1312428, 1314929

  • अनुसूचित जाति श्रेणी

1301822, 1305872, 1310932

  • अनुसूचित जाति आइआरडीपी श्रेणी

1301316, 1304938, 1313184

  • अनुसूचित जनजाति श्रेणी

1305240, 1313171, 1313184

  • अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी

1304510, 1311177, 1312347, 1314500, 1315034, 1315609, 1315872

  • होमगार्ड सामान्य

1311622, 1311626, 1311627


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.