ई-वे बिल प्लास्टिक की शीशियों का, भरा था शैंपू व कास्मेटिक का सामान, वसूला 13 लाख जुर्माना

E-way Bill Fraud हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आबकारी एवं कराधान विभाग जमकर छापामारी कर रहे हैं। जिला मंडी के सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से हुई सात मौतों के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग बहुत सक्रिय हो गया है।