Move to Jagran APP

कोविड वैक्‍सीन को लेकर उपजी अफवाह के कारण यहां जुट गई लोगों की भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस Una News

Covid Vaccination Rumors जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 अगस्त तक शत प्रतिशत वैक्सीन अभियान की सूचना के बाद जिलावासियों में टीकाकरण करवाने का क्रम तेज हो गया है। टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ इस बात का बड़ा सुबूत है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sat, 14 Aug 2021 11:40 AM (IST)Updated: Sat, 14 Aug 2021 11:40 AM (IST)
कोविड वैक्‍सीन को लेकर उपजी अफवाह के कारण यहां जुट गई लोगों की भीड़, बुलानी पड़ी पुलिस Una News
संतोषगढ़ स्‍कूल के वैक्सीन केंद्र पर उमड़ी लोगों की भीड़ को व्‍यवस्‍थित करता पुलिस जवान।

ऊना, संवाद सहयोगी। Covid Vaccination Rumors, जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 अगस्त तक शत प्रतिशत वैक्सीन अभियान की सूचना के बाद जिलावासियों में टीकाकरण करवाने का क्रम तेज हो गया है। टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ इस बात का बड़ा सुबूत है। लोगों में वैक्सीन को लेकर तरह तरह की अफवाहें भी देखी और सुनी जा रही थी। अब नई अफवाह ने जन्‍म ले लिया। कई लोगों का मानना है कि 15 अगस्त के बाद वैक्सीन लगवाने के लिए पैसों का भुगतान करना पड़ेगा व सरकारी स्तर पर वैक्‍सीन मिलेगी ही नहीं। दूसरा इसके बाद वैक्सीन लगेगी ही नहीं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से केवल 15 अगस्त तक शत प्रतिशत वैक्सीन की पहली डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसे सफल बनाने के लिए लोगों से आह्वान भी किया गया है।

loksabha election banner

इस कड़ी में संतोषगढ़ के वीरेंद्र गौतम मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वैक्सीन केंद्र पर भी शहरवासियों की भीड़ उमड़ी। लोगों की लंबी लंबी लाइन लग गईं। लोगों की इतनी भीड़ जुट गई कि स्थिति संभालने के लिए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने लोगों को लाइनों में व्‍यवस्‍थ‍ित ढंग से खड़ा किया। इसी प्रकार जिला के अन्य वैक्सीन केंद्रों पर भी टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

उधर सीएमओ डाक्‍टर रमन कुमार शर्मा ने बताया पहली डोज़ लगाने के लिए जिला में शत प्रतिशत अभियान चलाया गया है। जो भी पात्र शख्‍स कोविड की पहली वैक्‍सीन लगाने से रहता है तो वह अपना टीकाकरण करवा ले, ताकि कोरोना से तीसरी लहर के संभावित खतरे से लड़ने के लिए हम हर प्रकार से तैयार रहें। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। फिलहाल शुल्क या पहली डोज को बंद करने के कोई निर्देश नहीं है।

जिला में आज 82 केंद्रों पर हो रही वैक्‍सीनेशन

शनिवार को आज 82 केंद्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि हरोली ब्लाक के तहत पीएचसी पंजावर, सीएचसी भदसाली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोगा, जीपी नंगल कलां, एचएससी क्षेत्रां, एचएससी सिंगा, सीएचसी कुंगड़त, पीएचसी बढेड़ा, पंचायत घर सैंसोवाल, एचएससी बालीवाल, जीपीएस पालकवाह, पंचायतघर रोड़ा, पंचायतघर कर्मपुर, पंचायतघर पुबोवाल, आंगनबाड़ी केंद्र मकोडगढ़, शिव मंदिर पोलियां बीत, एडब्ल्यूसी भडियारां, पंचायत घर गोंदपुर बुल्ला में टीकाकरण हो है। ऊना के अंगतर्गत पीएचसी बसाल, एचएससी  कुरियाला, एचएससी तयूड़ी, एचएससी तनोह, एचएससी टक्का, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी  समूर कलां, एचएससी डंगोली, एचएससी मलाहत, एचएससी रक्कड़, एचएससी चताड़ा, एचएससी  बहडाला, एचएससी बडैहर, रावमापा संतोषगढ़, एचएससी नंगड़ां, जीपीएस नंगड़ां, जीपीएस बसदेहड़ा, एचएससी रामपुर व राधा स्वामी सत्संग घर ऊना में  टीकाकरण हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.