Move to Jagran APP

Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों में लगाई कोविड-19 वैक्‍सीन की दूसरी डोज

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में मंगलवार को 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज पंचायतों में लगाई जाएगी। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन ने कहा कि विभाग ने वैक्‍सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए प्‍लान बनाया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 09:11 AM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 09:11 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन पंचायतों में लगाई कोविड-19 वैक्‍सीन की दूसरी डोज
जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज पंचायतों में लगाई जाएगी।

धर्मशाला, जेएनएन। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में मंगलवार को 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज पंचायतों में लगाई जाएगी। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन ने कहा कि विभाग ने वैक्‍सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए प्‍लान बनाया है। जिला में आज रड़ा, बौद्धा, छैंछड़ी, करूल-सोरनू, मरूं, मूंडी, साम्बा, ऐंजा, धीरा, सुलह, भवारना, चपलाह, शांतला, परागपुर, घियोड़ी, ढलियारा, बरूं, अमरोह, नंगल चौक, कोटला बेहड़, लग्ग, गमरूर, टैरेस, डाडासीबा, सुनाड़ा, सुनेत खास, खैर, हाट्पंग स्थित लरूं, नंगल, डूहग, मयाड़ा, डूहक, बारी, पोलियां, रायपुर, रिट, पदेड़, सदवां, मिलख, नागनी, पंजाहड़ा, नगवारी, अप्पर खन्नी, गियोड़ा, जसूर, गंगथ, नूरपुर में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

prime article banner

इसके अलावा एमसी पालमपुर, दराटी, बनूरी, कस्बा जुगेहड़, नैन, तरेहड़, रक्कड़, बुहाणा, टटैहल, चचियां, मैंझा, चौकी, राजपुर, घाड़, इंदौरा, गगवाल, इंदपुर, बकराण, मलाड़ी, टप्पा, काठगढ़, भोगरवां, ठाकुरद्वारा, ज्वालामुखी, बंगोली, बनखंडी, दरकाटा, लगड़ू, बोहण भाटी, भरेड़, बरोग लाहड़, जरूंडी, बाग, छिलगा, सियालकड़, बंगोटा, सिल्ह, बदोली, पुखरू, हरदीपपुर, गुम्मर, टीहरी, घरना, धरेट, बंदैण, बैजनाथ, चैक, चौगान, बदैरना, धानग, हरेड़, माहलपट्ट, मंदेड़, द्रमण, कुंसल, मझेड़ा, पपरोला, नगरोटा बगवां, बड़ोह, चामुंडा, कंडी, घोड़व, बलदियाड़, रमेहड़, जलोट, रक्कड़ और खनेड, नगरोटा सूरियां, जवाली, बरियाल, बासा, ओहर, रजोल, नलियागंल, लुदियाड़, समकेहड़ और धेवा में टीकाकरण शि‍विर लगेंगे।

शाहपुर, द्रमण, गोरडा, हारचक्कियां, कुठमन, नेरटी, सिहूं, ततवाणी, मैटी, पटोला, कजलोट, टऊ, मनेड, धर्मकोट, थुरल, जयसिंहपुर, हरोट, संघोल, सिहूं, द्रमण, आलमपुर, जगरूपनगर, बाग कलियाण, कटेहला, जांगल, दाड़ी, कोहाला, कुल्थी, मटौर, घणा, डडोली, पलेहड़ा, बोहडक्वालू, रजियाणा 53 मील, सहोड़ा, समेला, गग्गल, एमसी कांगड़ा में भी वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

चंबा में  आज यहां होगा टीकाकरण

चंबा। जिला चंबा में आज आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़, राजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू,  सिविल अस्पताल तीसा, पंचायत झझाकोठी, सनवाल, सेला, बड़ी, देहगां, मंगली, चनवास, गुईला, गुलेई, बैरागढ, शरी, देवीकोठी, टेपा, तीसा, टिकरीगढ़ चरड़ा, गडफरी, भंजराड़ू, जुंगरा, विहाली, खजुआ चांजू, भराड़ा पधर, नेरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुंगाला, डीयूर, सुंडला, सालवा, डंडी, ब्रंगाल, वांगल, सिविल अस्पताल सलूनी, किहार, बग्गी समां, भूनाड़, एमसीएच भरमौर, होली, पीएचसी गरोला, स्वास्थ्य खंड चूड़ी, मोबाइल टीम गेट, गजनूई, मियादीगला, बसोदन, लोथल, सूनारा, तूर, सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र बेली, पंचायत समलेऊ, सिविल अस्पताल किलाड़ में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

शिमला। जिला शिमला में आज आइजीएमसी, डीडीयू, केएनएच, टाउनहाल, बालूगंज, अनाडेल, कसुम्पटी, छोटा शिमला, मशोबरा, घणाहट्टी, शोघी, धामी, कुफरी, कोटखाई, खनेटी, सरस्वतीनगर, जुब्बल, कुमारसैन, थानेधार, भुट्टी, ननखड़ी, निगालीनी, खमाड़ी, रोहड़ू, कुठारा, मरोग, कुपवी, ठियोग, बन्नी, मतियाना, माहोरी, मतियाना, बानी, सुन्नी और रामपुर में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.