Move to Jagran APP

Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 170 टीकाकरण केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। अभी तक जिला भर में 17 लाख से अधिक वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी हैं। सोमवार को जिला प्रशासन ने पूरे कांगड़ा में 170 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Mon, 27 Sep 2021 08:35 AM (IST)Updated: Mon, 27 Sep 2021 08:35 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 170 टीकाकरण केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
जिला कांगड़ा प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिला कांगड़ा प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। अभी तक जिला भर में 17 लाख से अधिक वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी हैं। सोमवार को जिला प्रशासन ने पूरे कांगड़ा में 170 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं, जिसमें सुबह 10 बजे से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, रझूं, ननाओ, जैंड, डरोह, थुरल, काहनपट़ट, डैहन, डाडासीबा, परागपुर, रक्कड़, ढलियारा, सनेहत, गरली, टैरेस, कस्बा कोटला, बढ़लठोर, बथरा, कलोआ, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, हटली, बड़ी बतराहण, भडमार, तलाड़ा, गोलवां, समलेट, पोलियां, जगनोली, नंगल, छतर, गंगथ, जसूर, सदवां, बरंड़ा, खेरियां, रिन्ना, लदौड़ी, हटली जंबाला, डागला, नूरपुर, बासा बजीरा में टीकाकरण किया जाएगा।

loksabha election banner

इसके अलावा पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडवाड़ी, बनूरी, मनियारा, रक्कड़, मंझेरना, रजेहड़, राजपुर, गलू, चच्चियां, इंदौरा, हगवाल, पराल, शेखुपुर, डाहकुलाड़ा, तियोड़ा, सहौड़ा, ज्वालामुखी, देहरा, खुंड़ियां, हरिपुर, मंझीण, दरकाटा, बनखंड़ी, अंब पठियार, कठुतर, नाहलियां, पाइसा, गुलेर, चौखाट, बैजनाथ, चढ़ियार, बीड़, पपरोला, महाकाल, मंझोटी, उतराला, कोठी कोहड़, तरमेहड़, बड़ोह, सेराथाना, सुन्नी, कंडी, चामुंड़ा, बलधर, सुनेहड़, सदूं बडग्रां, सिद्धबाड़ी, कनेड़, मलां, पनालथ, सकड़ी, मसरूर, त्रिलोकपुर, नगरोटा सूरियां, जवाली, कोटला, बेहड़, हारियां, लुदरेट, चलबाड़ा, खब्बल, शाहपुर, फरसेठगंज, सराह, बसनूर, हारचक्कियां, ब्रंड, डोहग, बोह, तोतारानी, सुधेड़, सल्ली, डढंब, सदू, घरोह, लांझणी, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, गजरूपनगर, भेड़ी, राेपड़ी, दाड़ी, तियारा, लंज, खनियारा, इच्छी, बगली, तकीपुर, झीरबल्ला, राजल, सकोट, टंडन क्लब कांगड़ा व लाइब्रेरी टांडा में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

उपायुक्त कांगड़ा डाक्‍टर निपुण जिंदल ने बताया कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 505 हैं। उन्होंने बताया सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाएं तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

शिमला। जिला शिमला में आज आइजीएमसी, डीडीयू, केएनएच, टाउनहाल, बालूगंज, जुब्बल सरायं, कसुम्पटी, छोटा शिमला, मशोबरा, मोतीबाग, ओखरू, छैला, टुटू, नाला, पुजारली, थरोला, नंदपुर, सरस्वतीनगर, जुब्बल, कुमारसैन, वीरगढ़, कोटीघाट, रामुपर, समेज, सराहन, ज्यूरी, धारगौरा, गोपालपुर, रोहड़ू, टिक्कर, कांसकोटी, धारा, भलून, नेरवा, चौपाल, कुपवी, देवत, गुम्मा, केदी, जिकनीपुल, ठियोग, बानी, मजियाना, सरोग, बरोग, कियारा, मानन, संधू, सुन्नी, रेयोग, खटनोल, चिडग़ांव, जांगला, बडिय़ारा, गुशाली, ननखड़ी, खोलीघाट, बराच और दानवली में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.