Move to Jagran APP

Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 153 केंद्रों में लगाई जा रही कोविड-19 वैक्‍सीन

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में मंगलवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 153 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने सभी लोगों से कोविड-19 नियमों की पालना का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग टीकाकरण सुविधा का लाभ लें।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 17 Aug 2021 08:29 AM (IST)Updated: Tue, 17 Aug 2021 08:29 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 153 केंद्रों में लगाई जा रही कोविड-19 वैक्‍सीन
जिला कांगड़ा में मंगलवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 153 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिला कांगड़ा में मंगलवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 153 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने सभी लोगों से कोविड-19 नियमों की पालना का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग टीकाकरण सुविधा का लाभ लें। टीकाकरण केंद्रों में  भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, फरेड, देहन, खरौठ, डाडासिबा ब्लॉक के डाडासीबा, टैरेस, परागपुर, रक्कड़, ढलियारा, कहनपुर, सुनहेत, पीरसलूही, बारी, गरली, कोटला, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, राजा का तालाब, रैहन, रे, धमेटा, लथवाडी, डूहक, टकोली, छतरैड, स्थाना, लोहारा, गोलवा में टीकाकरण होगा।

loksabha election banner

गंगथ ब्लॉक के गंगथ, रिनना, जसूर,  बरंडा, बासा वज़ीरां, सदवां, नगरोटा, सुलियाली, हटली, औंध,  गनोह,  नूरपुर, कथल, डागला, गोपालपुर ब्लॉक के  पालमपुर, गोपालपुर, बनुरी, कंडवारी,  रक्कड़ , पंचरुखी सुंगल, नडली, भौरा, मझैरनु, टांडा, घार, गल्लू, लोहना, डाढ, इंदौरा ब्लॉक के इंदौरा, बडूखर, हगवाल मोहटली, काठगढ, पराल, डैकवां, कुरसान, मलोट, भापू, मिलवां, गदरा, सुरजपुर, बकरवा में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, देहरा, दरकाटा, गुम्मर, घेर , सुरानी, भलारा, सियालकर, डोल, चौकथ, हिरा,   महाकाल ब्लॉक के पपरोला, मझेरा, तिनबड, चढियार, बीड़, मंझोटी, महाकाल, बैजनाथ, धनाग, भदरैना,  उतराला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, बड़ाेह, चामुंडा, योल, कवाडी, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के  सिरमनी, बनोली, अमलेला, नगरोटा सूरियां, पपाहन, कोटला जवाली, नंदपु, भाली, कुथेर, शाहपुर ब्लॉक के  शाहपुर, भनाला, सराह, सकोह, सलवाना, मनेई, बसनूर, प्रेई, मैक्लोडगंज, चमियारा डोहब, लपियाना, दरीनी, कम्युनिटी हॉल धर्मशाला, लदवाड़ा, थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, भेडी, जगरूपनगर, जालग, गंदड, सकोह, अप्पर लंबागांव, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाडी, लंज, जनयानकड, बगली, इच्छी, तकीपुर, नौशेरा, पुराना कांगड़ा, खनियारा, राजल, ज़मानाबाद, नंदेड, टांडा और थाना बरगरां में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। 

उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में शारीरिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

जिला शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

शिमला। जिला शिमला में आज आइजीएमसी, डीडीयू, केएनएच, टाउन हाल, बालूगंज, अनाडेल, जुब्बल सरांय, कसुम्पटी, छोटा शिमला, विकासनगर, मशोबरा जुनगा, मेहली, संंकटमोचन, टुटू, घन्नाहटी, धामी, जुब्बड़हट्टी, कोटखाई, गुम्मा, रामनगर, जुब्बल, सुंडली, खड़ापत्थर, सरस्वती नगर, घयैण, मांदल, कुमारसेन, बड़ागांव, ननखड़ी, खराहन, चाकटी, मझेवठी, रोहड़ू, खड़ीयूण, शिलारू, देहा, कुपवी, चौपाल, पुलबाहल, धारचंद्रा, धबास, ठियोग, कोट, सुन्नी, बसंतपुर, शकरोड़ी, गाड़ीखण, चिडग़ांव, खाश्लाधार, जांगला, बडिय़ारा, तकलेच, ज्यूरी, रामपुर, दत्तनगर और मजेओली में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.