Move to Jagran APP

जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत, 1261 कोरोना संक्रमित

Kangra Coronavirus Cases कांगड़ा जिले में शनिवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 1261 संक्रमित हुए हैं। अब तक जिले में 25613 लोग संक्रमित हो चुके हैं व सक्रिय मामलों की संख्या 8780 पहुंच गई है। मरने वालों का आंकड़ा 497 पहुंच गया है।

By Edited By: Published: Sun, 09 May 2021 04:00 AM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 04:00 AM (IST)
जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत, 1261 कोरोना संक्रमित
कांगड़ा जिले में शनिवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1261 संक्रमित हुए हैं।

संवाद सहयोगी, धर्मशाला। कांगड़ा जिले में शनिवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1261 संक्रमित हुए हैं। अब तक जिले में 25613 लोग संक्रमित हो चुके हैं व सक्रिय मामलों की संख्या 8780 पहुंच गई है। मरने वालों का आंकड़ा 497 पहुंच गया है। शनिवार को 703 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दी है। अब तक जिले में 16334 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि लड़भडोल के बुजुर्ग, पनापर की महिला, इच्छी की बुजुर्ग महिला, पालमपुर की बुजुर्ग महिला, अप्पर मैंझा के बुजुर्ग, सिद्धपुर के बुजुर्ग, हंगलोह के व्यक्ति, लाहडू थुरल की बुजुर्ग महिला, रैत के व्यक्ति, नगरोटा बगवां के बुजुर्ग, जवाली की महिला, धनोटू डढम्ब की महिला, पंचरुखी के पुरुष व डूंगा बाजार कांगड़ा की महिला ने दम तोड़ा है।

loksabha election banner

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संक्रमित हुए लोग नगरोटा सूरियां, लंज, टांडा, राजल, ढगवार, समलोटी, नगरोटा बगवां, आरपीजीएमसी टांडा, जसौर, ठाकुरद्वारा, डेलेक अस्पताल धर्मशाला, लोअर टीसीवी स्कूल खनियारा, लिल्ली, भागसू, शिल्ला चौक, दाड़ी, मैक्लोडगंज, जय¨सहपुर, रक्कड़, रामनगर, मटौर, सीओओसी यूनिट, तंगरोटी, कच्छियारी, धीरा, घट्टा, शाहपुर, बगली, थुरल, बीड़, टीसीवी स्कूल मैक्लोडगंज, टीसीवी स्कूल धर्मशाला कैंट, घाटी, पुलिस थाना धर्मशाला, रिढ़ी, बढ़ल, रमेहड़, सिद्धपुर, गमरू, दरीणी, निफ्ट कांगड़ा, मैटी, प्रीतमनगर, बीरता, नेरटी, सिद्धबाड़ी, मसरूर, बड़ंज, पपाहन, कोटली, हरसर, मैरा, बरियाल, लंजोत, जवानी, बंडी, क्यारी, दरकाटी, चकबन, मतलाहड़, बसनूर, सिहुंवा, हार, अंबाड़ी, द्रम्मण, सनौरां व समलाना क्षेत्रों के हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा ने जिले की जनता का आह्वान किया है कि कोविड नियमों का पालन करें। शारीरिक दूरी अपनाने के साथ-साथ मास्क जरूर लगाएं।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया अंतिम संस्कार

विकास खंड नगरोटा सूरियां की पंचायत बासा में शनिवार को कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उसका पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में केवल 20 ही लोग शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.