धर्मशाला में पुलिस भर्ती के जुनून के आगे कड़ाके की ठंड भी नहीं बन पाई बाधा, भर्ती को पहुंच रहे युवा

जिला कांगड़ा पुलिस कांस्टेबल के 293 पदों के लिए पुलिस मैदान धर्मशाला में चल रही भर्ती का आज नौंवा दिन है। युवा सुबह सवेरे ही भर्ती के लिए पहुंचे। मौसम में काफी ठंडक है और कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।