साहित्यकारों व कलाकारों के कारण हिमाचल का देश-विदेश में सम्मान, दिल्ली में बिक्री के लिए रखा था सात लाख का रुमाल
Himachal Shikhar Samman मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के सात सितारा होटल में सात लाख रुपये मूल्य का चंबा रुमाल रखा गया था। यह रुमाल बिक्री के लिए इस होटल के प्रवेश द्वार पर शोभायमान था। उन्होंने कहा हिमाचली कला देश विदेश में ख्याति प्राप्त है