Move to Jagran APP

शहीद परिवारों के स्वजन को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला स्थित गेयटी थियेटर में सोमवार को कारगिल विजय दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला जिले के शहीद हुए चार जवानों के स्वजन को सम्मानित करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव देवेश कुमार ने बताया कि डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।

By Virender KumarEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 10:11 PM (IST)Updated: Sun, 25 Jul 2021 10:11 PM (IST)
शहीद परिवारों के स्वजन को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
कारगिल विजय दिवस पर मुख्‍यमंत्री शहीदों के स्‍वजन को सम्‍मानित करेंगे। जागरण आर्काइव

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिमला स्थित गेयटी थियेटर में सोमवार को कारगिल विजय दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला जिले के शहीद हुए चार जवानों के स्वजन को सम्मानित करेंगे। लोगों को सैनिकों के सम्मान में शपथ दिलाई जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव देवेश कुमार ने बताया कि कारगिल युद्ध पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार की गई डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शिमला के आसपास के क्षेत्रों के शहीद परिवारों से स्वजन को भी बुलाया गया है।

loksabha election banner

कारगिल युद्ध में ये हुए शहीद

कारगिल युद्ध 3 मई, 1999 से 26 जुलाई 1999 तक भारत और पाकिस्तान के बीच में लड़ा गया था। पाकिस्तान की ओर से देश में अचानक हमला किया गया था, जिसमें भारत की सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। कारगिल युद्ध में भारत के 527 जवान शहीद हुए थे। इस युद्ध में हिमाचल प्रदेश के 52 जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए थे। युद्ध में 1363 जवान घायल हुए। यह युद्ध 18 हजार फीट की ऊंचाई पर पहाडिय़ों पर लड़ा गया था।

................

-कैप्टन विक्रम बतरा, पीवीसी (पालमपुर, कांगड़ा)

-सौरभ कालिया (पालमपुर, कांगड़ा)

-ग्रेनेडियर विजेंद्र ङ्क्षसह (नंदलु, बणे दी हट्टी, कांगड़ा)

-रायफलमैन राकेश कुमार (गोपालपुर, पालमपुर, कांगड़ा)

-लास नायक वीर ङ्क्षसह (जवाली, कांगड़ा)

-रायफलमैन अशोक कुमार (जवाली, कांगड़ा)

-रायफलमैन सुनील कुमार (धर्मशाला, कांगड़ा)

-सिपाही लखबीर ङ्क्षसह (नूरपुर, कांगड़ा)

-नायक ब्रह्मदास (नगरोटा बगवा, कांगड़ा)

-रायफलमैन जगजीत ङ्क्षसह (नूरपुर, कांगड़ा)

-सिपाही संतोष ङ्क्षसह (नूरपुर कांगड़ा)

-हवलदार सुरेंद्र ङ्क्षसह (जवाली, कांगड़ा)

-लास नायक पदम ङ्क्षसह (नूरपुर, कांगड़ा)

-ग्रेनेडियर सुरजीत ङ्क्षसह (देहरा, कांगड़ा)

-ग्रेनेडियर योङ्क्षगद्र ङ्क्षसह (ज्वालामुखी, कांगड़ा)

-कैप्टन दीपक गुलेरिया (पंचकूला मूलत : मंडी जिला निवासी)

-नायब सूबेदार खेम चंद राणा (टाडु, मंडी)

-हवलदार कृष्ण चंद (रामनगर, मंडी)

-नायक स्वर्ण कुमार (रिवालसर, मंडी)

-सिपाही टेक ङ्क्षसह (धावन, मंडी)

-सिपाही राजेश कुमार चौहान (सुंदरनगर, मंडी)

-सिपाही नरेश कुमार (कलाहोड़, मंडी)

-सिपाही हीरा ङ्क्षसह (पध्यून, मंडी)

-ग्रेनेडियर पूर्ण चंद (नंदी, मंडी)

-नायक मेहर ङ्क्षसह (बंजलग, मंडी)

-लास नायक अशोक कुमार (पयरी, मंडी)

-हवलदार कश्मीर ङ्क्षसह (ऊहल, हमीरपुर)

-हवलदार राजकुमार (ककड़, हमीरपुर)

-हवलदार स्वामी दास चंदेल (बलवारा, हमीरपुर)

-सिपाही राकेश कुमार (बंगड़ा, हमीरपुर)

-रायफलमैन प्रवीण कुमार (कुलेहड़ा, हमीरपुर)

-सिपाही सुनील कुमार (अमरोह, हमीरपुर)

-रायफलमैन दीप चंद (बरोटी, हमीरपुर)

-हवलदार उधम ङ्क्षसह (घुमारवीं बिलासपुर)

-नायक मंगल ङ्क्षसह (झंडूत्ता, बिलासपुर)

-रायफलमैन विजय पाल (घुमारवीं, बिलासपुर)

-हवलदार राजकुमार (घुमारवीं, बिलासपुर)

-नायक अश्वनी कुमार (झडूत्ता, बिलासपुर

-हवलदार प्यार ङ्क्षसह (झडूत्ता, बिलासपुर)

-नायक मस्त राम (घुमारवीं, बिलासपुर)

-ग्रेनेडियर यशवंत ङ्क्षसह (रोहड़ू, शिमला)

-रायफलमैन श्याम ङ्क्षसह (चौपाल, शिमला)

-ग्रेनेडियर नरेश कुमार (पिओ,शिमला)

-ग्रेनेडियर अनंत राम (सुन्नी, शिमला)

-कैप्टन अमोल कालिया (नया नंगल, ऊना)

-रायफलमैन मनोहर लाल (हरोली, ऊना)

-सिपाही धर्मेद्र ङ्क्षसह (कसौली, सोलन)

-रायफलमैन प्रदीप कुमार (नालागढ़, सोलन)

-रायफलमैन कुलङ्क्षवदर ङ्क्षसह (पावटा साहिब, सिरमौर)

-सिपाही खेम राज (भटियात, चंबा)

-हवलदार डोला राम (निथर, कुल्लू)

-रायफलमैन कल्याण ङ्क्षसह (हलाण,सिरमौर)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.