ऊना में कार ने तीन लोगों को टक्कर मारी, गंभीर रूप से एक घायल को पीजीआइ रेफर किया

ऊना-अंब रोड पर स्थित पनोह में एक कार ने दो बाहरी राज्य के दो राहगीर व्यक्तियों समेत एक बाइक चालक को टक्कर मार दी सड़क हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। कार चालक मौके से एक टैंपो में लिफ्ट लेकर ऊना की तरफ फरार हो गया।