मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने में जुटा बीआरओ, आज शाम तक हाईवे खुलने की उम्मीद, फंसे हैं सैकड़ों लोग
Manali Leh Road लेह व मनाली में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भारी बर्फबारी से बंद मनाली लेह मार्ग के आज देर शाम तक बहाल होने की उम्मीद है। बीआरओ ने बारालाचा दर्रे की बहाली को पूरी ताकत झोंक दी है।