Move to Jagran APP

शाहपुर हलके में किशन कपूर को सबसे ज्यादा 36 हजार मत की बढ़त, नूरपुर में भी रिकॉर्ड लीड

Kishan Kapoor Get 36 thousands vote Lead कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर को सबसे ज्यादा लीड शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से मिली है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 05:20 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 05:20 PM (IST)
शाहपुर हलके में किशन कपूर को सबसे ज्यादा 36 हजार मत की बढ़त, नूरपुर में भी रिकॉर्ड लीड
शाहपुर हलके में किशन कपूर को सबसे ज्यादा 36 हजार मत की बढ़त, नूरपुर में भी रिकॉर्ड लीड

धर्मशाला, जेएनएन। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर को सबसे ज्यादा लीड शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से मिली है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन पर सबसे ज्यादा विश्वास जताते हुए 36120 मतों की लीड दी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र है, जहां पर भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर को 35170 मतों की लीड मिली है।

loksabha election banner

इसी तरह से लीड देने वाली तीसरा विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर बना है। फतेहपुर में 31506 मतों की लीड मिली है। जिला चंबा की भटियात विधानसभा क्षेत्र में किशन कपूर को 29973 मतों की लीड मिली है। इसके अलावा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से किशन कपूर को 29922, इंदौरा में 29520 मत, जवाली में 29400 मत की बढ़त मिली है। वहीं, ज्वालामुखी में 28910 मत की लीड, चंबा विधानसभा क्षेत्र में 28523 तथा डलहौजी में 28422 मत की लीड मिली है। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 23583 मत, चुराह विधानसभा क्षेत्र में 23418 मत की बढ़त प्राप्त हुई।

नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 23129 मत, पालमपुर में 19337, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से 18685 व जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 16499 मत की लीड प्राप्त हुई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.