Move to Jagran APP

1817 युवा पहनेंगे सेना की वर्दी, पालमपुर में हुई भर्ती में रिकॉर्ड युवाओं को मिली नौकरी, यहां देखें रिजल्‍ट

हिमाचल प्रदेश चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 12 से 25 नवंबर 2019 तक आयोजित सेना भर्ती रैली का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 12:50 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 04:37 PM (IST)
1817 युवा पहनेंगे सेना की वर्दी, पालमपुर में हुई भर्ती में रिकॉर्ड युवाओं को मिली नौकरी, यहां देखें रिजल्‍ट
1817 युवा पहनेंगे सेना की वर्दी, पालमपुर में हुई भर्ती में रिकॉर्ड युवाओं को मिली नौकरी, यहां देखें रिजल्‍ट

पालमपुर, जेएनएन। Army Bharti Result, हिमाचल प्रदेश चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 12 से 25 नवंबर 2019 तक आयोजित सेना भर्ती रैली का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सेना की इस भर्ती रिकॉर्ड युवाओं को नौकरी मिली है। सोल्‍जर जीडी भर्ती में 1798 उम्‍मीदवारों का चयन हुआ है। जबकि सोल्‍जर टीडीएन भर्ती में 19 उम्‍मीदवार चयनित हुए हैं। सेना के अधिकारियों का कहना है कि पालमपुर में अब तक हुई भर्तियों में यह रिकॉर्ड है। कुल 1817 युवाओं को सेना की वर्दी पहनने का मौका मिला है। जबकि सोल्‍जर क्‍लर्क / एसकेटी का अभी रिजल्‍ट आना बाकी है। हिमाचल के सैकड़ों युवाओं को सेना में सेवा करने का मौका मिला है। सेना की इस भर्ती में हिमाचल प्रदेश समेत पंजाब और हरियाणा कुछ जिलों के युवाओं ने भी भाग लिया था।

loksabha election banner

सैन्य प्रशासन ने इसे www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर अपलोड किया है। अभ्‍यर्थी इस वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं। पालमपुर भर्ती निदेशक कर्नल सिरोही ने बताया रैली के लिए कुल 31599 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। मैदानी परीक्षण के बाद 3797 उम्मीदवारों का चयन किया गया और उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।

मेडिकल के बाद 2597 उम्मीदवारों का चयन हुआ। इन उम्‍मीदवारों काे 19 जनवरी 2020 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए फिट पाया गया। इस परीक्षा मेें 13 उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए अनुपस्थित रहे थे और 1817  उम्मीदवार योग्य हैं। यह एआरओ पालमपुर के इतिहास में सर्वोच्च चयन रहा है और यह एक रिकॉर्ड परिणाम है। 208 उम्मीदवार सोल्‍जर क्लर्क/ एसकेटी श्रेणी के लिए उपस्थित हुए थे, इसका परिणाम अभी घोषित किया जाएगा।

सोल्‍जर जीडी भर्ती का विवरण

  • ऑनलाइन पंजीकरण - 23989
  • मेडिकल के लिए - 3176
  • प्रवेश परीक्षा में उपस्थित - 2167
  • परीक्षा पास - 1798 उम्‍मीदवार

सोल्‍जर टीडीएन

  • ऑनलाइन पंजीकरण - 5575
  • मेडिकल के लिए - 332
  • प्रवेश परीक्षा में उपस्थित - 209
  • परीक्षा पास - 19

सोल्‍जर क्‍लर्क/एसकेटी

  • ऑनलाइन पंजीकरण - 2035
  • मेडिकल के लिए - 289
  • प्रवेश परीक्षा में उपस्थित - 208
  • परिणाम अघोषित।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.