Move to Jagran APP

आतंकी हमले के रेड अलर्ट पर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान तेज, कांगड़ा एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई

Terrorist attack Alert पठानकोट में आतंकी हमले के रेड अलर्ट के बाद विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के तहत भदरोआ के जंगल व पठानकोट एयरफोर्स बेस के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 08:10 AM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 08:10 AM (IST)
आतंकी हमले के रेड अलर्ट पर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान तेज, कांगड़ा एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई
आतंकी हमले के रेड अलर्ट पर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान तेज, कांगड़ा एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई

डमटाल, जेएनएन। पठानकोट में आतंकी हमले के रेड अलर्ट के बाद विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के तहत थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंद्र सिंह धीमान व चौकी प्रभारी गुरदयान शर्मा के नेतृत्व में रविवार को पुलिस ने भदरोआ के जंगल व पठानकोट एयरफोर्स बेस के साथ लगते क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। पंजाब के साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्रों में हिमाचल पुलिस ने नाकाबंदी की है। पुलिस व सुरक्षा बलों के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के साथ प्रशासन ने रविवार को सभी विभागों को इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों को पठानकोट में फिर आतंकी हमले की साजिश का इनपुट मिला है और इसके बाद पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन सहित सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

prime article banner

सुरक्षा की दृष्टि से सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई है। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों डमटाल व भदरोआ में पुलिस दल जांच कर रहे हैं। -साहिल अरोड़ा, डीएसपी नूरपुर

कांगड़ा एयरपोर्ट में भी जारी किया है अलर्ट

गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट में भी अलर्ट जारी किया है। पुलिस व एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा के लिए तैनात किए 39 पुलिस जवानों व गृहरक्षकों को निर्देश दिए हैं कि हवाई अड्डे में आने जाने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखें। इसके अलावा सीसीटीवी निगरानी कक्ष में तैनात कर्मचारियों को भी हर कैमरे की फुटेज पर ध्यान रखने के लिए हिदायत दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.